प्रेस क्लब व पुलिस के तत्वाधान में आज पुलिस V/s पत्रकार क्रिकेट मैच दोपहर दो बजे से है। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

प्रेस क्लब व पुलिस के तत्वाधान में आज पुलिस V/s पत्रकार क्रिकेट मैच दोपहर दो बजे से है। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
दमोह मैं पिछले कई वर्षों से प्रेस क्लब और पुलिस के बीच मैत्री मैच के तौर पर एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होता आ रहा है पुलिस और पत्रकारों के बीच होने वाला आज का मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट पुलिस V/s पत्रकार क्रिकेट मैच दोपहर दो बजे से पुलिस होमगार्ड ग्राउंड पर खेला जाएगा मैच में पुलिस टीम को जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी और दोनों ही टीमें अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं अब देखना होगा जीत किसके सर सजती है।

पत्रकार टीम ने कल उत्कृष्ट माध्यमिक शाला के मैदान पर जमकर नेट प्रैक्टिस की
पत्रकार टीम के जांबाज खिलाड़ियों का चयन बीते शनिवार की शाम हो चुका है। प्रेस क्लब की ओर से सभी साथी पत्रकार जो पत्रकार टीम से खेल रहे हैं उन सभी साथी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए मैदान पर रहने की अपील की है ।खेल भावना के साथ मैदान पर अवश्य पधारें।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



