भारी मात्रा में पकड़ी गई अवैध गांजे की खेप पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने किया खुलासा। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
भारी मात्रा में पकड़ी गई अवैध गांजे की खेप पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने किया खुलासा। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
दमोह। पुलिस अधीक्षक सोमवंशी के निर्देशन में बड़ी मात्रा में दमोह सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा 60 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ सहित 4 आरोपी, पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने पूरे मामले का खुलासा किया है. कंट्रोल रूम में एएसपी संदीप मिश्रा, सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई कोतवाली आनंद राज की मौजूदगी में खुलासा किया गया, आरोपियो में छोटू उर्फ
स्वप्निल जैन निवासी कुलूआ नोहटा, दीपू उर्फ संदीप जैन पुराना नया बाजार नंबर एक, छुट्टन उर्फ छत्रपाल पटेल उम्र 36 वर्ष धर्मपुरा और गुड्डा लोधी कचुरिया टपरिया पटेरा से कार क्रमांक एमपी 20 सीडी 0204 आई 20 कंपनी की स्लेटी कलर की (कीमती करीबन 6 लाख) अवैध गांजा पकड़ा गया.गांजे की कीमत पुलिस अधीक्षक ने करीब 9 लाख बताई है.गांजा सहित आरोपियो को
पकड़ने में टीआई आनंद राज, एएसआई राकेश पाठक, प्रधान आरक्षक अजित दुबे, प्रधान आरक्षक सूर्यकांत पांडे,आरक्षक ओमप्रकाश रैकवार, कृष्ण कांत लोधी, आरक्षक नरेंद्र पटेरिया, आरक्षक आकाश पाठक सहित कोतवाली पुलिस का योगदान रहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space