दमोह में बढ़ रही चोरी की घटनाएं 8 से 10 लोगों का ग्रुप बनाकर फिर रहे चोर दहशत में दमोह। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह में बढ़ रही चोरी की घटनाएं 8 से 10 लोगों का ग्रुप बनाकर फिर रहे चोर दहशत में दमोह। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
दमोह टी आई आनंद राज के पहले दमोह में चोरी की घटनाएं महज़ कुछ ही सामने आई थी दमोह सिटी कोतवाली में नवागत टीआई आनंद राज के आने के बाद ही लगातार चोरियों का ग्राफ अचानक से बढ़ता दिखाई दे रहा है आपको बता दें कि दमोह में कुछ दिन पहले लोको इलाके में एक चोर किसी की छत पर टहलता दिखाई दिया था जिस पर लोगों ने शोर मचाया और चोर को पकड़ने की कोशिश की गई जिस वजह से चोर ने पत्थर फेंक कर एक व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया था फिर जनता ने उसे बड़ी मुश्किल के बाद पकड़ा और
उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मेरे साथ 8 से 10 लोग हैं जो इसी इलाके में और जगह पर रैकी कर चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं इस घटना को हुए बीते एक हफ्ते से ज्यादा हो जाने के बावजूद भी आज तक सिटी कोतवाली पुलिस उस चोर के बाकी साथियों को पकड़ नहीं पाई है और उसके साथी लगातार दमोंह में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं आपको बता दें कि कल रात मुकेश कॉलोनी में एक सर्राफा दुकानदार की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया यह बात जब सुभाष कॉलोनी निवासियों को पता चली तो वहां पर भी कल रात्रि में देर रात ऑटो
चलाकर अपने घर लौट रहे एक ऑटो चालक को जब रात्रि में अपने ऑटो के पीछे से कुछ लोग गुजरने का एहसास हुआ तो उसने पलट कर देखा तो करीब 8 से 10 लोग निकल रहे थे उसने आवाज लगाई तो उस पर सारे लोगों ने झपटने की कोशिश की जिस वजह से वह भारी आवाज में चिल्लाने लगा इसके बाद सुभाष कॉलोनी निवासी बाहर निकले तो चोर भाग खड़े हुए इसके बाद सुबह सुभाष कॉलोनी के नजदीक ही बनी मुकेश कॉलोनी में एक सर्राफा दुकानदार की दुकान में चोरी होने की
घटना सामने आई तो सुभाष कॉलोनी में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे लोगों ने देखना प्रारंभ किया जिसमें सुभाष कॉलोनी में कल रात्रि की घटना कैद हो गई जिसका प्रत्यक्षदर्शी ऑटो चालक ने सभी को बताई थी वह बात भी सही साबित हुई और वह बात भी सही साबित हो रही है जो लोको में पकड़े गए चोर ने कहा था कि हमारे 8 से 10 साथी घूम रहे हैं लेकिन दमोह पुलिस इन चोरों को पकड़ने में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखा रही है यही वजह है कि लोकों में चोर पकड़े जाने के एक हफ्ते से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे हैं और चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि उनका एक साथी पकड़े जाने के बावजूद भी वह दमोह जिले में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और ग्रुप बनाकर खुलेआम घूम रहे हैं जिससे लोगों में भी अब इन चोरों को लेकर दहशत बनी हुई है क्योंकि रात
विरात अगर इन्हें कोई सिंगल व्यक्ति मिल जाए तो यह चोर उस अकेले व्यक्ति के साथ लूटमार भी कर सकते हैं और रात में अगर किसी आम आदमी को मुसीबत के समय घर से निकालना पड़े तो उसकी जान भी संकट में आ सकती है अब पुलिस को चाहिए कि जल्द से जल्द इन बदमाशों को पकड़ा जाए ताकि शहर की जनता राहत की सांस ले सके और चैन की नींद सो सके
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space