पत्रकार वार्ता कर विधायक जयंत मलैया ने दी निशुल्क चिकित्सा शिविर की विस्तृत जानकारी।14 एवं 15
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
पत्रकार वार्ता कर विधायक जयंत मलैया ने दी निशुल्क चिकित्सा शिविर की विस्तृत जानकारी।14 एवं 15 दिसंबर को विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर
दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया के सौजन्य से विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन पीपुल्स हॉस्पिटल भानपुर भोपाल द्वारा किया जाना है जिसके संबंध में विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में चिकित्सा शिविर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
जयंत मलैया ने बताया कि पूर्व में भोपाल में रहते हुए दमोह जिले एवं विधानसभा के जो भी लोग इलाज के लिए आते थे उनका इलाज करवाया जाता बीच में यह क्रम कुछ समय के लिए टूट गया परंतु अब पुनः इस क्रम को चालू करते हुए पीपुल्स हॉस्पिटल भानपुर भोपाल द्वारा दिनांक 14 एवं 15 दिसंबर 2024 को विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन मलैया मिल परिसर में ही आयोजित होगा जिसमें डिजिटल एक्स-रे, ईसीजी, सोनोग्राफी आदि की जांच सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। विभिन्न बीमारियों से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टरों
द्वारा लोगों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में किया जाएगा और आवश्यकता होने पर जिन मरीज को भोपाल में इलाज या शल्य चिकित्सा की आवश्यकता होगी उनके लिए भोपाल जाने और वापस दमोह आने के लिए भी निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। आप सभी पत्रकार बंधुओ के माध्यम से मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वह इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में आए और अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाए
पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमन खत्री, मनीष तिवारी, संतोष रोहित, एवं पीपुल्स हॉस्पिटल की मेडिकल टीम की उपस्थिति रही। पत्रकार वार्ता का संचालन एवं आभार मोंटी रैकवार ने किया।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space