दो अलग-अलग हादसों में तीन की मौत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दो अलग-अलग हादसों में तीन की मौत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल।
ऑटो रिक्शा और बाइक की भिड़ंत में दो की मौत,6 घायलों में एक जबलपुर रेफर
दमोह-छतरपुर-टीकमगढ़ मार्ग जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंहगढ़ चौकी के समीप मारा के पास इलेक्ट्रॉनिक बिना नंबर का नया ऑटो रिक्शा और डीलक्स बाइक क्रमांक एमपी जेडडी 2348 सवारों की जोरदार भिड़ंत में दमोह से नरसिंहगढ़ जा रहा इलेक्ट्रॉनिक ऑटो में सवार एक व्यक्ति, बाइक में सवार दो युवकों में एक युवक की मौत और बाइक व
इलेक्ट्रॉनिक ऑटो में सवार चालक सहित 6 सवार गंभीर रूप से घायल हो जाने का दर्दनाक घटनाक्रम बुधवार देर शाम को सामने आने पर मौके पर देहात थाना से सब इंस्पेक्टर सरदार सिंह, प्रधान आरक्षक संजय पाठक और नरसिंहगढ़ चौकी से चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी, प्रधान आरक्षक दीपक, आरक्षक नीलेश, शिवसदन सहित पुलिस ने पहुंचकर 108 के द्वारा सभी गंभीर लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. जहां ड्यूटी रत डॉक्टर विक्रम पटेल, डॉक्टर चक्रेश चौधरी, डॉक्टर विक्रांत चौहान और
टीम ने सभी का चेकअप किया. पुलिस ने बताया कि बाइक सवार मोहित रजक निवासी हिरदेपुर और भूरे पिता सीताराम ठाकुर राजगौंड़ उम्र करीब 35 वर्ष को मृत घोषित कर दिया. तो वहीं ऑटो चालक पवन पिता रामदास पुरा पायरा उम्र करीब 20 वर्ष, अशोक पिता मन्नू लाल रैकवार उम्र करीब 50 वर्ष, गोविंद पिता टुंगा पिता पूरन उम्र करीब 40 वर्ष, अशोक श्रीवास्तव, नीलिमा श्रीवास्तव सभी निवासी नरसिंहगढ़, मोहन पिता पप्पू पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी सागर नाका बुरी तरह घायल हो जाने पर उपचार कर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया और इनमें से मोहन पटेल की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया है. चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी ने जिला अस्पताल पहुंचकर बताया कि दोनों मृतकों के शव सुरक्षित जिला अस्पताल के शव गृह में रखवा दिए गए हैं और आज सुबह पोस्टमार्टम कार्रवाई की जाएगी. साथ ही घायलों के बताएं अनुसार कार्रवाई की जा रही है और घटना स्थल से वाहनों को चौकी में रखवाया गया है।
सागौन से भरे ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार व्यक्ति की मौत, दो साथी बाल-बाल बचे।
दमोह. जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत अभाना के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों में एक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो लोग बाल-बाल बचे.मौके पर थाना नोहटा से
थाना प्रभारी अरविंद सिंह, प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र दुबे, आरक्षक नन्ने भाई,सुनील सेन,कुलदीप सोनी, पायलेट प्रकाश केशरवानी, ग्रामरक्षा धर्मेंद्र अहिरवार, कौशल रैकवार व ग्राम चौकीदार जीवन मेहरा पहुंचे थे।
ट्रक और बाइक को पुलिस ने फिलहाल थाने में सुरक्षित रखवाया है।मृतक -नन्ना पटेल पिता कुंजी लाल पटेल उम्र 55 वर्ष ग्राम राजा पटना थाना तेजगढ़।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space