दमोह जिले के तीर्थ क्षेत्र को जाने वाले मुख्य मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण का जायजा लेने पहुंचे दमोह कलेक्टर और एसपी। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह जिले के तीर्थ क्षेत्र को जाने वाले मुख्य मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण का जायजा लेने पहुंचे दमोह कलेक्टर और एसपी। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
दमोह जिले के तीर्थ क्षेत्र को जाने वाले मुख्य मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण का जायजा लेने पहुंचे दमोह कलेक्टर और एसपी के साथ ट्रैफिक TI सिटी कोतवाली पुलिस SDM के साथ नगरपालिका अमला और तहसीलदार से लेकर RI पटवारी के साथ टॉकीज चौराहे से पैदल मार्च करते हुए सभी लोग धर्मपुरा तक अस्थाई अतिक्रमण व नाले पर अवैध अतिक्रमण का जायजा लिया गया और अस्थाई कब्जे के तौर पर शहर में लगे होर्डिंग व विद्युत मंडल की डीपी और सीसीटीवी कैमरे के खंभे भी मार्ग में यातायात को बाधित करने की वजह देखी गई जिसे

तत्काल ही कलेक्टर ने नगर पालिका अमले को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई के आदेश देते गए आपको बता दें कि टॉकीज चौराहे से धर्मपुरा तक इस मार्ग पर काफी अतिक्रमण देखा गया इसी वजह से पिछले दिनों बांदकपुर जा रहे तीर्थ यात्री से स्थानीय युवक की बहस हो गई थी जिसमें स्थानीय युवक द्वारा तीर्थ यात्री पर हमला कर दिया था यही वजह है कि आज दमोह कलेक्टर और दमोह एसपी अपने पूरे प्रशासनिक अमले के साथ निरीक्षण

करने पहुंचे दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर और दमोह एसपी ने बताया कि इस मार्ग पर काफी अतिक्रमण है और यह मार्ग दमोह के दो तीर्थ स्थलों को जाने वाले मुख्य मार्ग पर यातायात सुचारू रूप से संचालित हो और लोगों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो इसी वजह से आज हम और एसपी साहब अपनी पूरी टीम के साथ निरीक्षण पर आए हुए हैं जल्द ही इस मार्ग पर ट्रैफिक में आने वाले अवरोधों को दूर किया जाएगा और ट्रैफिक सुचारू रूप से संचालित हो इसका पूरा ध्यान रखा जाए लोगों को असुविधा न हो जिसके लिए आज यह निरीक्षण किया गया है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



