दमोह SP की स्पेशल टीम ने जहां 16 लाख से अधिक नगद व टोटल 35 लाख मशरूका सहित जुआ फड़ पकड़ा। तो वही सिटी कोतवाली पुलिस को महज हजारों रुपए का जुआ लगा हाथ। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर।
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह SP की स्पेशल टीम ने जहां 16 लाख से अधिक नगद व टोटल 35 लाख मशरूका सहित जुआ फड़ पकड़ा। तो वही सिटी कोतवाली पुलिस को महज हजारों रुपए का जुआ लगा हाथ। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर।
आपको बता दें कि दमोह में इन दिनों सट्टे व जुआ का काला बाजार चरम सीमा पर चल रहा है जिसकी शिकायत दमोह एसपी को लगातार मिल रही थी इसके बाद दमोह एसपी ने अपनी एक स्पेशल टीम बनाकर कल रात्रि में जटाशंकर के पास छापा मार करवाई कर दमोह एसपी द्वारा सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी शेयर की दमोह ज़िले के संगठित जुए पर अभी तक की सबसे बड़ी कार्यवाही की गई है।
जुए में गिरफ्तार हुए कुल 17 आरोपी ।आरोपियों से कुल 16 लाख 5 हज़ार रुपये की रकम ज़ब्त हुई है। कार्यवाही में 22 मोबाइल और वाहन भी ज़ब्त हुए हैं।
कुल ज़ब्त माल की क़ीमत लगभग 35 लाख रुपये है।
तो वहीं दूसरे जुए फड़ पर सिटी कोतवाली द्वारा की गई कार्रवाई।सिटी कोतवाली द्वारा की गई कार्रवाई में भी एक जुआ फड पकड़ा गया है जो शहर के फुटेरा वार्ड में संचालित हो रहा था।
दूसरा जुआ पकड़ा, वह सात आरोपितो के बीच हो रहा था हजारों का जुआ
दमोह सिटी कोतवाली टीम द्वारा जुआ जो फुटेरा वार्ड-3 में आधा दर्जन से अधिक आरोपितो के बीच जुआ हो रहा था, जहां पुलिस ने जुआ फड़ से करीब 16000 रुपए की नगदी जप्ती के साथ 7 से 8 जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है,जिन पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस दूसरे जुए में कम जपती होना भी एक चर्चा का विषय बना हुआ है।
सिटी कोतवाली टीम के द्वारा इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली आनंद कुमार राज के नेतृत्व में एएसआई राकेश पाठक, आरक्षक नरेंद्र पटेरिया, आरक्षक आकाश सहित साइबर सेल और पुलिस का विशेष योगदान रहा।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space