अवैध विस्फोटक सामग्री बेचने वाले आखिरकार कितने हैं भरत नाम के। अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा गया एक और भरत अब देखना होगा दूसरे पर कब होगी कार्रवाई। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

अवैध विस्फोटक सामग्री बेचने वाले आखिरकार कितने हैं भरत नाम के। अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा गया एक और भरत अब देखना होगा दूसरे पर कब होगी कार्रवाई।
अवैध विस्फोटक सामग्री बेचने वाले आखिरकार पकड़ा गया भरत दमोह सिटी कोतवाली पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही।
दमोह में पिछले कई दिनों से अवैध विस्फोटक सामग्री बेचे जाने की खबरें आ रही थी जिसमें डेंजर भारत द्वारा अपने कई संस्करणों में दमोह जिले में बिक रही अवैध विस्फोटक सामग्री को लेकर खबरें प्रकाशित की गई थी और इसके अलावा भी दमोह एसपी को लिखित आवेदन दिया गया था और अवैध विस्फोटक सामग्री बेचने वालों के नाम सहित शिकायत की गई थी जो लोग जिले के कई ग्रामों में कपिलधारा कूप मैं अवैध विस्फोटक सामग्री का बेजा इस्तेमाल कर विस्फोट किये जा रहे थे और बाकायदा पंचायत में इसके बिल लगाकर पेमेंट भी निकाली जा रही है दमोह जिले के जनपद पंचायत पटेरा में मटेरियल

सप्लाई करने वाले वेंडर पटेल स्टील पटेल फैब्रिकेशन जय मां शारदा पांडे ट्रेडर्स। इन वेंडरो द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री बेचे जाने के फर्जी बिल लगाकर रकम निकाली जा रही है इन बिलों को फर्जी इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अनऑथराइज्ड वेंडर द्वारा विस्फोटक सामग्री पंचायत खरीद रही है और कपिलधारा कूप में वकायदा ब्लास्टिंग की जा रही है इन वेंडरों द्वारा अनऑथराइज्ड पर्सन द्वारा बेची जा रही विस्फोटक सामग्री पर अगर जल्द प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो यह अवैध विस्फोटक सामग्री गलत हाथों में आने से किसी दिन कोई बड़ी घटना दुर्घटना हो सकती है।

आपको बता दें कि अवैध विस्फोटक सामग्री पंचायत में बेचने वाले पटेल फैब्रिकेशन और पटेल स्टील के ठेकेदार भारत पटेल को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने की वजह से भरत पटेल पर पुलिस हाथ नहीं डाल रही हो लेकिन आखिरकार भरत विश्वकर्मा को पुलिस ने पकड़ लिया।
भले ही दमोह एसपी को शिकायतों के बावजूद भी इन वेंडरों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई लेकिन कल बीती रात सिटी कोतवाली में प्रेस वार्ता कर भावना डांगी ने बताया
पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा अवैध विस्फोटक सामग्री के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था इसी तारतम्य में कल दिनांक 21.01.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन, श्रीमान अपुअ महोदय एवं उपुअ म.सु.शा. के मार्गदर्शन में निरीक्षक सिटी

कोतवाली आनंद राज दमोह थाना प्रभारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर दमोह वाय पास सीतावावली रोड पर फोर व्हीलर क्र MP 15 CA 5159 में संदेही नीलेश पिता बृन्दावन विश्वकर्मा एवं सतीश पिता भरत विश्वकर्मा दोनो रोन कुमरई थाना गढ़ाकोटा के कब्जे से डायनामईट के कुल 600 सेल 03 डोरी के बंडल, 01 ब्लास्ट करने की मशीन, 10 कैफ, 02 बिट, 01 लोहे की राड ड्रिल कुल कीमती 48600/- एवं एक फोर व्हीलर MP 15 CA 5159 कीमती 200000/- जप्त की गयी। जिनसे वैध दस्तावेज मांगने पर उपलब्ध न होना बताया गया। उपरोक्त संदेहियों का यह कृत्य विस्फोटक अधिनियम की दंडनीय धाराओं में पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं थाना कोतवाली में अपराध क्र 78/2025 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 5 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अब देखना होगा पंचायत में अवैध विस्फोटक सामग्री बेचने वाले इन वेंडरों पर दमोह पुलिस अधीक्षक कब तक कार्रवाई करते है या उनके राजनीतिक रसूक के चलते यह खुले आम ऐसे ही अवैध विस्फोटक सामग्री बेचते रहेंगे।

इस पूरी कार्यवाही को अंजाम देने वाली सिटी कोतवाली टीम के सदस्यों के नाम।
निरीक्षक आनंद राज, सउनि रघुराज सिंह, प्रआर महेश यादव, प्रआर सूर्यकांत, प्रआर देवेन्द्र रैकवार, प्रआर सौरभ टंडन, राकेश अठ्या, आर रूपनारायण, आर. आकाश, आर. नरेन्द्र पटेरिया, आर. कृष्णकुमार लोधी।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



