किस अधिकारी ने कहा गाय को जानवर जिससे भड़के हिंदूवादी लोग। पशुपालन मंत्री लखन पटेल के गृह जिले में पशुपालन विभाग के पास नहीं है गौ माता के लिए बजट।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

किस अधिकारी ने कहा गाय को जानवर जिससे भड़के हिंदूवादी लोग।
बीते गुरुवार की रात्रि दमोह में अवैध गौकशी के लिए लाई जा रही करीब 20 नग से अधिक गाय को हिंदूवादी संगठनों ने देर रात्रि में कसाइयों के चंगुल से छुड़ाकर गायों की जान बचाई और उन्हें अपने साथ ले आए इसके बाद जिला प्रशासन से लगातार संपर्क किया गया और कहा गया कि इन गायो को गौशाला भेजने का प्रबंध करें नगर पालिका पशुपालन विभाग के आल्हा अधिकारियों से लगातार गायों के खाने-पीने को लेकर होने वाली
समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन प्रशासन ने जब हिंदूवादी संगठनों की एक ना सुनी और उल्टे पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ने का प्रयास किया कि हमारे पास बजट नहीं है मैं इतनी गायों को गौशाला नहीं भेज सकता क्योंकि अगर मैं गायों को गौशाला भेजूंगा तो हमारे

डिपार्टमेंट के पास इतना पैसा नहीं है कि हम गौशाला को दे सकें पशुपालन विभाग कि यह हालत जब है जब दमोह के ही पशुपालन मंत्री लखन पटेल संपूर्ण मध्य प्रदेश में पशुपालन विभाग के मंत्री बने हुए हैं जो अपने गृह जिले में गायों की रक्षा व उनके खाने-पीने की व्यवस्था नहीं कर पा रहे हैं तो भला संपूर्ण मध्य प्रदेश के हाल का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं। अधिकारियों के ढुल मुल रवैया के चलते हिंदू संगठनों ने जिन गायों को कसाइयों से बचाया था उनके खाने-पीने के इंतजाम के लिए सड़क पर गाय बांधकर लोगों से चंदा इकट्ठा करने का निर्णय लिया जिस वजह से पुराना थाना क्षेत्र में जाम की स्थिति पैदा हो गई तब जाकर प्रशासन नींद से जागा और आनन फानन में एसडीएम से लेकर नगर पालिका तक के आला अधिकारी और दमोह देहात थाना से लेकर सिटी कोतवाली तक की

पुलिस तत्काल पुराना थाना पहुंची और जाम खुलवाने का प्रयास करने लगी। हिंदू संगठनों के लोगों ने बताया दमोह एसडीएम गायों की व्यवस्था को लेकर बात ही कर रहे थे कि तभी किसी आला अधिकारी ने बातों ही बातों में गाय को जानवर बोलते हुए कहा कि इन जानवरों की व्यवस्था करते हैं जिस पर हिंदू संगठन नाराज होते हुए जनम जनम का नाता है गाय हमारी माता है जैसे नारेबाजी करते हुए उग्र प्रदर्शन पर उत्तर आए जिससे प्रशासन के हाथ पांव फूलने लगे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



