बुंदेली गौरव न्यास निभा रहा अपना सामाजिक दायित्व, 25 जनवरी और 27 जनवरी को आयोजित रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बुंदेली गौरव न्यास निभा रहा अपना सामाजिक दायित्व, 25 जनवरी और 27 जनवरी को आयोजित रक्तदान शिविर में 200 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया।
दमोह महोत्सव परिसर में 25 जनवरी को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया रक्तदान के इस महान क्रम में न्यास समिति सदस्यों, व महोत्सव में आए व्यापारियों ने भी रक्तदान किया न्यास सचिव प्रभास सेठ उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा सिद्धार्थ मलैया ने भी समिति सदस्यों के साथ रक्तदान किया।


न्यास सचिव प्रभात सेठ, उपाध्यक्ष कैप्टन वाधवा, प्रबंधक कार्यकारिणी संयोजक मोहित संगतानी ने बताया कि बुंदेली गौरव न्यास एक सार्वजनिक न्यास है। यह न्यास अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करता रहा है और अच्छे कार्यों के लिए बुंदेली गौरव न्यास सदैव तैयार रहता है जैसा की सर्व विदित है कि बुंदेली दमोह महोत्सव में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग महोत्सव का आनंद लेने आते हैं और महोत्सव के माध्यम से हम सभी को अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित भी करते हैं जिला

चिकित्सालय सीएमएचओ से जानकारी लगी की दमोह ब्लड बैंक में रक्त की कमी है तब बुंदेली गौरव न्यास द्वारा उन्हें आश्वस्त किया कि न्यास समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे और न्यास समिति का यह लक्ष्य है कि 25 जनवरी और 27 जनवरी को आयोजित रक्तदान शिविर में 200 यूनिट तक रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



