राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी पर दमोह SP की अनोखी पहल SP की अनोखी पहल को सभी ने सराहा। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|

राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी पर दमोह SP की अनोखी पहल SP की अनोखी पहल को सभी ने सराहा। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
बड़ी-बड़ी खबरों के बीच छूट जाती है छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें जानने के लिए देखते रहे डेंजर भारत।
दमोह 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह के बीच दमोह एस पी की अनोखी पहल लोगों में चर्चा का विषय बन गई आपको बता दें कि पुलिस का काम और पुलिस का नारा ही देशभक्ति जन सेवा है जन सेवा के कार्य यूं तो दमोह एसपी के मार्गदर्शन में हमें आए दिन देखने को मिलते हैं लेकिन आज के कार्य की दमोह एसपी की पहल को लोगों ने काफी साराहा।कहते हैं ना कि अगर कोई भी बदलाव या सुधार कार्य करना हो तो पहले वह आपको अपने आप से वह अपने घर व अपने स्टाफ से शुरू करना चाहिए
ताकि लोगों में उस बात को लेकर एक मैसेज जाए और लोग भी उस कार्य में जुड़े यह सभी बातें सोच कर ही दमोह एसपी द्वारा आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की परेड के बाद अपने एसपी कार्यालय में प्रधान आरक्षक और आरक्षक महिलाओं को
दमोह पुलिस अधीक्षक सोमवंशी और एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने हेलमेट दिए जिसे वह गाड़ी चलाते समय लगाए और अपना अमूल जीवन बचाएं और लोगों को भी हेलमेट लगाने के लिए जागरूक करें ऐसी सोच रखते हुए अपने ही स्टाफ की महिला आरक्षकों को हेलमेट बांटें जिसकी दमोह के कई समाज सेवी संगठनों ने प्रशंसा की है।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space