माइसेम फैक्ट्री के सुरक्षा कर्मियों की गुंडागर्दी पूर्व कर्मचारी के साथ मारपीट कर किया लहूलुहान पीड़ित के परिजनों ने बनाया घटना का वीडियो।
1 min read
|

दमोह जिले की एक मात्र सीमेंट फैक्ट्री नरसिंहगढ़ की माइसेम सीमेंट फैक्ट्री के गार्डों की गुंडागर्दी चरम पर है। मायसेम सीमेंट फैक्ट्री जिले का एक मात्र उद्योग है लेकिन यहां का प्रबंधन अपने तानाशाही रवैया और सुरक्षा गार्डों की गुंडई के लिए हमेशा खबरों में रहा है। एक बार फिर सीमेंट प्रबंधन के गुंडों ने अपने ही पूर्व कर्मचारी पर जानलेवा हमला किया जिससे कर्मचारी लहूलुहान हो गया। नरसिंहगढ के बाजार मोहल्ला निवासी श्रीराम उपाध्याय पहले माइसेम फैक्ट्री में वाहन चालक के रूप में पदस्थ था और कंपनी प्रबंधन के द्वारा लगातार प्रताड़ित कर कर उसे हटा दिया था।
श्रीराम द्वारा इसी बात को लेकर एक केस भी दर्ज करवाया गया था जिससे फैक्ट्री प्रबंधन उससे खुन्नस खाये हुए है । चूंकि श्रीराम के बच्चे फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा संचालित स्कूल में अध्ययनरत है, जिनकी कोचिंग के संबंध में वह स्टाफ गेट पर कोचिंग की अनुमति के लिए आवेदन देने गया था। इस दौरान गेट पर तैनात सुरक्षा कर्मी ज्ञानचंद मिश्रा से बहस हो गयी और मिश्रा ने गाली गलौज कर उपाध्याय को गेट के बाहर जाने को कहा बात बढी तो वहां पर तैनात फैक्ट्री के सुरक्षाकर्मियों ने श्रीराम के साथ मारपीट कर लहू लुहान कर दिया।
घटना की जानकारी लगने पर पीड़ित की पत्नी रचना एवं उसके बच्चे वहां पहुंच गए और उन्होंने भी अपने पिता के साथ मारपीट करने का विरोध किया तो सुरक्षाकर्मी उनसे भी बुरा बर्ताव करने लगे । यहां तक कि मासूम बेटे को धक्का देकर गिरा दिया, पीडित जब पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो पुलिस ने आवेदन लेकर खानापूर्ति कर ली।
पीड़ित के अनुसार वह अपनी बच्ची की कोचिंग पढ़ाई करने की अनुमति लेने के लिए गेट पर गया था जिस पर वहां पर पदस्थ रमाकांत मिश्रा के द्वारा अभद्रता करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर दी जिससे उसे चोट पहुंची, घटना के संबंध में फैक्ट्री प्रबंधन से पक्ष जानने का प्रयास किया तो मेन गेट पर पदस्थ सुरक्षा अधिकारी यादव के द्वारा जानकारी देने की बजाय मीडिया कर्मी को गेट से बाहर कर दिया गया। इस घटना के बाद पीड़ित न्याय की गुहार लगा रहा है लेकिन उसे न्याय मिलेगा या नहीं ये तो वक्त ही बतायेगा?

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space