बस स्टैंड दमोह से सिपाही गोविंद की बाइक चुराना पड़ा चोर को महंगा। चोरी हुई बाइक के मिल जाने से जहां जनता में उठ रहे सवाल तो चोरों में भी पहुंच रहा कड़ा संदेश।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बस स्टैंड दमोह से आरक्षक गोविंद की बाइक चुराना पड़ा चोर को महंगा चंद दिनों में चढ़ा पुलिस के हत्थे।
बस स्टैंड दमोह से सिपाही गोविंद की बाइक चुराना पड़ा चोर को महंगा। चोरी हुई बाइक के मिल जाने से जहां जनता में उठ रहे सवाल तो चोरों में भी पहुंच रहा कड़ा संदेश।

दमोह. थाना कोतवाली पुलिस ने कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक की चोरी हुई मोटरसाईकिल को महज कुछ दिनों में बरामद करने में सफलता हासिल की जबकि पिछले वर्ष कोतवाली थाना क्षेत्र में ही ऐसा कोई चौराहा नहीं जहां से मोटर साइकिल चोरी ना हुई हो उन सभी चोरी हुई मोटर साइकिलो में से कुछ मोटरसाइकिल तो सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुईं इसके बावजूद भी आज तक उन मोटरसाइकिलों का सिटी कोतवाली पुलिस पता नहीं लगा पाई लेकिन अपने ही डिपार्टमेंट के एक सिपाही की मोटरसाइकिल को पुलिस ने इतनी शिद्दत से तलाश

किया की महज तीन दिनों में सिटी कोतवाली पुलिस पदस्थ सिपाही की मोटरसाइकिल सहित आरोपी को धर दबोचा। इससे जनता यह सवाल भी उठा रही है कि जितनी दिलचस्पी पुलिस अपने साथी सिपाही की मोटरसाइकिल को ढूंढने में लगे इतनी मेहनत अगर सिटी कोतवाली क्षेत्र में हुई बाकी की मोटरसाइकिलों पर की होती तो अभी तक 10 से अधिक मोटरसाइकिल जो

सिटी कोतवाली क्षेत्र से चोरी हुई है वह भी मिल जाती साथ ही इस चोरी में पकड़े जाने के बाद चोरों में भी यह मैसेज गया होगा कि भूल से भी कभी पुलिस कर्मी की गाड़ी ना चुराना।आईए जानते हैं सिटी कोतवाली मे पदस्थ सिपाही की गाड़ी कैसे मिली 28 11,24 को थाना कोतवाली दमोह मे पदस्थ आरक्षक गोविन्द कुर्मी द्वारा बस स्टैण्ड दमोह से मोटरसाईकिल चोरी के संबंध मे रिपोर्ट लेख करायी थी, जिस पर थाना कोतवाली मे अप.क्र. 866/24 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया था.थाना कोतवाली पुलिस चोरी के मामले मे संलिप्त रहे आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी. परिणाम स्वरूप 31 जनवरी 25 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक अज्ञात व्यक्ति बस

स्टैण्ड से चोरी हुई हीरो पैशन एक्सप्रो काले रंग की मोटरसाईकिल से घूमने आया है, जो चोरी हुई मोटर साइकिल जैसी प्रतीत हो रही है.थाना कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रआ कलीम खान, आ. ओम प्रकाश, आ. गोविंद कुर्मी ने कीर्ति स्तंभ दमोह पर काले रंग की हीरो पेशन एक्सप्रो मोटरसाईकिल से एक संदेही को आते देखा जिसे रोक कर पूछताछ की गई. पूछताछ में संदेही ने अपना नाम वीरेन्द्र लोधी पिता परमा लोधी उम्र 32 साल नि. छोटी देवरी थाना कुम्हारी दमोह

का होना बताया तथा उक्त मोटरसाईकिल चोरी की होना बताया व मुलू लोधी निवासी पिपरिया टिकरी से चार हजार मे खरीदना बताया. आरोपित वीरेन्द्र लोधी को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल पुलिस क़ब्जे में ली गयी तथा आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया. दूसरे आरोपित मुलू लोधी की तलाश जारी है.
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



