मेले के जरिए प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई सफर कराने की तैयारी।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

राज्यमंत्री लोधी ने पत्रकारों से चर्चा कर मेला की जानकारी देते हुए बताया
नोहलेश्वर महोत्सव को संस्कृति विभाग के केलेण्डर में शामिल किया गया। मेले के जरिए प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने के लिए हवाई चप्पल पहनने वालों को हवाई सफर कराने की तैयारी।

प्रदेश के संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने नोहटा में मेला स्थल का भूमिपूजन कर नोहलेश्वर महोत्सव से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया। राज्य शासन के संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से एक पत्रकार वार्ता आयोजित की गई।

राज्यमंत्री श्री लोधी ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा पिछले वर्ष से नोहलेश्वर महोत्सव का कार्यक्रम शुरू किया था, पिछले वर्ष यह कार्यक्रम 03 दिन का था। नोहटा बहुत ही ऐतिहासिक स्थान है, भगवान भोलेनाथ की नगरी है, यहां पर कलचुरी कालीन मंदिर है। नोहलेश्वर महोत्सव के नाम से यह महोत्सव शुरू किया है और इस महोत्सव को संस्कृति विभाग के कैलेंडर में भी शामिल किया है, यह महोत्सव लगातार चलता रहे, इस महोत्सव को और दिव्य और भव्य बनाने के प्रयास इस बार किए गए हैं।
राज्यमंत्री लोधी ने कहा संस्कृति विभाग के इस 03 दिवसीय कार्यक्रम को 05 दिवसीय किया है।

इसके साथ-साथ 18 से 28 फरवरी तक दिव्य और भव्य मेला भी लगाया जाएगा। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम 18 से 28 फरवरी तक चलेंगे, जिसमें स्थानीय कलाकारों, बुंदेलखंड के कलाकारों को अवसर दिया जाएगा, इसके साथ-साथ 22 से 26 फरवरी तक संस्कृति विभाग के द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें गायिका शहनाज अख्तर भी आयेंगी, आदिवासी नृत्य गुदुंब बाजा स्थानीय कलाकारों द्वारा 22 फरवरी को प्रस्तुतियां होंगी, 23 फरवरी को कुनाल गांजा वाला गायक एवं भरतनाट्यम, शास्त्रीय नृत्य, राजस्थानी लोक नृत्य राजस्थानी कलाकारों एवं स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां होंगी, 24 फरवरी को प्रसिद्ध गायिका पलक मुछाल उपस्थित होंगी और अपने गायन के द्वारा सभी का मन मोह लेने का काम करेंगी, कत्थककली, कुचिपुड़ी, शास्त्रीय नृत्य एवं स्थानीय कलाकार द्वारा भी प्रस्तुतियां होंगी, 25 फरवरी को पंचनाथ जुगलबंदी, कवि सम्मेलन जिसमें शैलेश लोढ़ा, भवन मोहिनी, लक्ष्मण नेपाली सहित अन्य कवियों के साथ एक कवि सम्मेलन संपन्न होगा और स्थानीय कलाकारों द्वारा उस दिन प्रस्तुतियां दी जायेंगी, 26 फरवरी को प्रसिद्ध गायिका अभीलिप्सा पांडा, लखबीर सिंह लक्खा हमारे बीच होंगे, इनके साथ-साथ स्थानीय प्रस्तुतियां भी होगी। इस प्रकार 10 दिन के कार्यक्रम 18 फरवरी 28 फरवरी तक हैं, जिसमें हर दिन सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी। 22 फरवरी से 26 फरवरी तक संस्कृति विभाग के द्वारा विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।

राज्यमंत्री लोधी ने कहा मेले का आयोजन मां पीतांबरा जन सेवा समिति भोपाल द्वारा किया जाएगा जिसमें, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, बुंदेलखंड के कलाकारों को भी मंच मिलेगा और भी जो हमारी विधाएं हैं उन पर भी काम करेंगे। निश्चित रूप से बहुत ही दिव्य और भव्य कार्यक्रम किया जा रहा हैं। कार्यक्रम आगे बढ़ता रहे, उसके लिए भी पत्रकार बंधुओ के सहयोग की आवश्यकता होगी।

मेले में इस तरह की सुविधा से लगता है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव जो गरीबों को समृद्ध और खुशहाल बनाने की राह में हर संभव कार्य में जुटे हैं उनका सपना है कि हमारे देश और प्रदेश की जनता जो हवाई चप्पल पहनती है ऐसे गरीब तपके के लोगों का सपना महज़ हेलीकॉप्टर को करीब से देखना होता है लेकिन ऐसे लोगों को क्यों ना हवाई सफर करा कर उन्हें आनंदित किया जाए और उनके सपनों को और भी बड़ा किया जाए क्योंकि जो लोग सपने देखते हैं वह साकार जरूर होते हैं। इसी सोच के चलते

हेलीकॉप्टर राइड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो लोग हेलीकॉप्टर में यात्रा करना चाहते हैं उन्हें 10 मिनट की सशुल्क हेलीकॉप्टर राइड दी जाएगी। यह भी एक ऐतिहासिक काम हो जाएगा की मेले में हेलीकॉप्टर राइड का काम भी करेंगे। हेलीकॉप्टर राइड के लिए प्राइवेट कंपनी को बुलाया गया है, हेलीकॉप्टर राइड की फीस 3000 है लेकिन फीस 2000 रखी है। जो लोग उसका आनंद लेना चाहे मेले में ले लेंगे, 10 किलोमीटर के सर्कल में राइड की जाएगी।
जिससे मेले में आकर्षण का केंद्र बना रहेगा
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



