नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 81090 62404 , +91 81090 62404 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , देशी पिस्टल के साथ चार देसी कट्टे सहित तीन आरोपी गिरफ्तार बड़ा मगरमच्छ फरार।कलेक्टर के निरीक्षण पर अनुपस्थित पाये गये शिक्षक तरेश कुमार निलंबित।बस स्टैंड पर ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा पार्किंग के लिये स्थान चिन्हित। – DB News – Danger Bharat News

लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
« Nov    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

DB News – Danger Bharat News

www.dangerbharatnews.com

देशी पिस्टल के साथ चार देसी कट्टे सहित तीन आरोपी गिरफ्तार बड़ा मगरमच्छ फरार।कलेक्टर के निरीक्षण पर अनुपस्थित पाये गये शिक्षक तरेश कुमार निलंबित।बस स्टैंड पर ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा पार्किंग के लिये स्थान चिन्हित।

1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

दमोह में फिर पकड़े हथियार दो देशी पिस्टल के साथ चार देसी कट्टे सहित तीन आरोपी गिरफ्तार बड़ा मगरमच्छ फरार।

देशी पिस्टल के साथ चार देसी कट्टे सहित तीन आरोपी गिरफ्तार बड़ा मगरमच्छ फरार।कलेक्टर के निरीक्षण पर अनुपस्थित पाये गये शिक्षक तरेश कुमार निलंबित।

बस स्टैंड पर ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा पार्किंग के लिये स्थान चिन्हित।

दमोह। सड़क सुरक्षा समिति बैठक में दिए गये निर्देशों पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर व पुलिस अधीक्षक सोमवंशी के मार्गदर्शन में कार्यवाही की जा रही हैं। इस सबंध में एसडीएम दमोह आर एल बागरी ने बताया शहर में जो अतिक्रमण या अन्य कार्य किये जाने हैं, उनको चिन्हित किया गया था, जिसमें ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा खड़े करने के लिये स्थान नहीं था, यह तय किया गया कि ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा के लिये एक स्थान चिन्हित कर खड़ा किया जाए, जिसके तहत टीम द्वारा बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया,उसके आसपास जगह देखी गई, जिसमें बस स्टैंड के अंदर ही दो ऐसी जगह चिन्हित की गई जिनमें साइड में ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा खड़े किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा स्थान चिन्हित करने के बाद थोड़ा अतिक्रमण था उसको हटवाया गया है।

अतिक्रमण हटवाने के बाद उस स्थान को साफ सुथरा किया गया।ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा खड़ा करने की स्थिति के लिए बनाया गया और आज से वहाँ पे ऑटो रिक्शा और ई-रिक्शा खड़े होना शुरू हो गए। यातायात प्रभारी दलबीर सिंह मार्को ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया बस स्टैंड पर आटो व ई-रिक्शा पार्किंग हेतु स्थल चिन्हित कर,अतिक्रमण हटवाकर ऑटो व ई-रिक्शा वाहनों को बस स्टैंड में व्यवस्थित पार्किंग कराई जा रही हैं।

कलेक्टर के निरीक्षण पर अनुपस्थित पाये गये शिक्षक तरेश कुमार निलंबित।

दमोह। नवीन शैक्षणिक सत्र 2024-25 में शिक्षा की गुणवत्ता, छात्रहित व पारदर्शिता की दृष्टि से 01 जून 2024 से शिक्षको को सार्थक मोबाइल एप पर उपस्थिति दर्ज कराने व सतत् मांनिटरिंग करने संबंधी निर्देश प्रसारित किये गये थे। प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पटी शीशपुर तरेश कुमार मुडा, संकुल शासकीय केशोराम पाण्डेंय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह, विकास खण्ड दमोह शाला से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते हुए सार्थक मोबाइल एप पर लगातार कई माहो से अनियमित उपस्थित दर्ज की जा रही थी। शनिवार को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा उक्त विद्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें शिक्षक तरेश कुमार मुडा अनुपस्थित पाये गये। उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम-03 के विपरीत होकर, वरिष्ठ कार्यालय के आदेश/निर्देशों की अवहेलना करना, शाला से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहना, पदीय दायित्वों का निर्वहन न करते हुए, कार्य के प्रति उदासीनता, लापरवाही व स्वेच्छाचारिता का स्पष्ट घोतक है। मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के नियम-09 में निहित् प्रावधानो के तहत् प्राथमिक शिक्षक शासकीय प्राथमिक शाला पटी शीशपुर तरेश कुमार मुडा, संकुल शासकीय केशोराम पाण्डेंय कन्या उच्च.माध्यमिक विद्यालय दमोह, विकास खण्ड दमोह के लिए तत्काल प्रभाव से जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित किया है। निलंबन अवधि में श्री मुडा का मुख्यालय कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड दमोह जिला दमोह नियत किया जाता है तथा शासन नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तें की पात्रता होगी।

दमोह में फिर पकड़े हथियार दो देशी पिस्टल के साथ चार देसी कट्टे सहित तीन आरोपी गिरफ्तार बड़ा मगरमच्छ फरार।

दमोह पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है।आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से पुलिस सक्रियता से अवैध हथियारों पर अंकुश लगाने के लिए मुहिम चलाए हुए हैं जिसमें सिटी कोतवाली पुलिस व देहात थाना पुलिस को पिछले दिनों चैनपुरा में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ने में सफलता मिली थी इसके बाद पुलिस लगातार अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर कार्यवाही के प्रयास कर रही थी इसी बीच दमोह पुलिस के हत्थे फिर एक बार अवैध फैक्ट्री चलाने वाले लोगों की जानकारी मिली जिस पर कार्रवाई के लिए कोतवाली टीआई आनंद राज और देहात थाना मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर जटाशंकर कालोनी में कलेक्टर बंगले के पीछे से यह कार्रवाई की. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शनिवार दोपहर एसपी सोमवंशी ने खुलासा कर

बताया कि आरोपियो की पहचान इमलाई निवासी मोहित पटेल (20), दमोह कैदो की तलैया निवासी सत्यम पटैल (20) और कछयाना मोहल्ला निवासी हेमंत पटैल (29) के रूप में हुई है. इनके पास से दो देशी पिस्टल 32 बोर, दो कारतूस 32 बोर, दो देशी कट्टे 315 बोर और दो देशी कट्टे 12 बोर बरामद किए गए हैं. बरामद हथियारों की कीमत लगभग 60,600 रुपये आंकी गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपी हेमंत पटेल ने पूछताछ में बताया है कि वह हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित करते हैं.आरोपी से पूछताछ में जो जानकारी मिली है.उन सभी ठिकानों पर भी छापेमारी की जाएगी और इस हथियार फैक्ट्री के मुख्य सरगना की तलाश में पुलिस जुटी हुई है सूत्रों के हवाले से यह भी जानकारी आ रही है कि मुख्य आरोपी को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिलते मिलते रह गई।पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 और बीएनएस की धारा 111(4) के तहत मामला दर्ज किया है. तीनों आरोपियो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस सफल कार्रवाई में कोतवाली टीआई आनंद राज, देहात थाना प्रभारी मनीष कुमार, प्रकरण विवेचक एएसआई राकेश पाठक, प्रधान आरक्षक 195 सूर्यकांत पांडे,86 महेश यादव,528 देवेंद्र रैकवार,765 कामता, 144 संजय पाठक, आरज्ञक 228 नरेंद्र पटेरिया, 06 आकाश पाठक, 221 रूपनारायण,एएसआई रघुराज, प्रधान आरक्षक डेलन,रामकुमार,शैलेंद्र, आयुष और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल थी।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now