एडिशनल एसपीके स्टेनो त्रिलोक को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

एडिशनल एसपीके स्टेनो त्रिलोक को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
दमोह सिटी कोतवाली थाने पहुची लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुरम ठेकेदार सुमित सोनी ने
लोकायुक्त सागर एसपी को पिछले दिनों लिखित
शिकायत में बताया था कि दमोह एसपी ऑफिस में
पदस्थ स्टेनो त्रिलोक अहिरवार के द्वारा उनसे रिश्वत के रूप में रुपए 30000 महीने की मांग की जा रही है। दरअसल सुमित सोनी ने पिछले दिनों मुरम खनन परिवहन की लीज खनिज विभाग से ली थी। उसने अपना कार्य शुरू किया ही था कि उसके पास एडिशनल एसपी के स्टेनो त्रिलोक के फोन आने शुरू हो गए तथा उसने
ऑफिस बुलाकर धमकाते हुए रूपए 40000 महीने की पुलिस विभाग की तरफ से डिमांड की तब स्टेनो से सोनी ने कहा कि मेरी खदान लीगल है और मेरे पास सभी दस्तावेज हैं इस पर स्टेनो अहिरवार द्वारा कहा गया कि भले ही आपके लीगल दस्तावेज है इसके बावजूद भी पुलिस मैनेजमेंट का पैसा लगता है जो कि आपको देना होगा।

जिससे ठेकेदार परेशान होकर लोकायुक्त की शरण में पहुंचा फिर लोकायुक्त की टीम 2 दिन से अहिरवार को ट्रैप में लगी रही इसके बाद कल शाम
एसपी का स्टेनो घूंस लेते गिरफ्तार किया गया पच्चीस हजार की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त की टीम ने स्टेनो त्रिलोक अहीरवार को रंगे हाथ पकड़ा,मुरम खदान में सहयोग और पुलिस मैनेजमेंट के एवज में की जा रही थीं घूंस की मांग, 40 हजार रुपये प्रति माह मांगे जाने के बाद 30 हजार देने का सौदा तय हुआ ,घूंसखोर स्टेनो ने

एडवांस 5 हजार रुपये लिये थे ,शिकायकर्ता सुमित सोनी ने सौदे के 25 हजार रुपये की दूसरी किस्त देते हुए सागर लोकायुक्त टीम से पकड़वाया,त्रिलोक को लेकर दमोह सिटी कोतवाली थाने पहुची लोकायुक्त की टीम ने कार्यवाही की।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



