हिंदू संगठनों के सहयोग से दो गौकशी करते हुए कसाइयों को किया गिरफ्तार। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर दादा भाई
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

हिंदू संगठनों के सहयोग से दो गौकशी करते हुए कसाइयों को किया गिरफ्तार। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर दादा भाई
दमोह हिंदू संगठनों का आरोप है कि शहर में जगह जगह अतिक्रमण कर बूचड़ खाने चलाए जा रहे हैं जिन्हें प्रशासन जल्द से जल्द हटाए ताकि दमोह जिले में गौ वध को रोका जा सके कल देर रात नए दमोह के पास मरघट के करीब गौकशी करने वालों के अवैध कब्जा कर बनाए गए

बूचड़खाने में दो कसाइयों द्वारा काटी जा रही गाय सहित रंगे हाथों हिंदू संगठनों की मदद से पुलिस ने दो कसाइयों को तत्कालीन मौके से गिरफ्तार किया इस घटना से जहां हिंदू संगठन दमोह प्रशासन से नाराज दिखाई दे रहे है यही वजह है की आक्रोषित हिंदू संगठनों ने आनन फानन में


आज सुबह-सुबह दमोह बंद जैसे कदम उठाते हुए डीजे पर एलाउंसमेंट करते हुए जिला प्रशासन के विरुद्ध हल्ला बोल आंदोलन करते हुए दमोह बंद बुलाया गया है जिससे हिंदू संगठनों को भारी सहयोग देखने को मिल रहा है अभी 10:00 बजे तक दमोह की लगभग सभी दुकानें बंद देखी जा रही है


हिंदू संगठनों के आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने दिखाई सख़्ती और न्यू दमोह के पास गौकशी करने वालों के अतिक्रमण पर कार्रवाई करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन अभी भी गौकशी करने वालों के अवैध कब्जे कई जगह पर मौजूद हैं न्यू दमोह बाईपास पर सड़क किनारे रखें बस एक तखत को ही हटाया गया है।
दमोह बंद को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है घंटाघर बकौली चौराहा अस्पताल चौराहा वह अन्य चौराहो पर भारी पुलिस बल मौजूद है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



