दमोह के माननीय सांसद एवं प्रदेश शासन के मंत्री लखन पटेल ने प्रशासन को गौवध करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए दिए दिशा निर्देश।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह के माननीय सांसद एवं प्रदेश शासन के मंत्री लखन पटेल ने प्रशासन को गौवध करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए दिए दिशा निर्देश।
कल दमोह जिले के बड़ा पुरा व सीता बावली इलाके में कसाइयों द्वारा किए गए गौवध के बाद हिंदू संगठनों द्वारा दमोह बंद कर उग्र प्रदर्शन के बाद दमोह सांसद राहुल सिंह प्रदेश सरकार के मंत्री लखन पटेल द्वारा प्रशासन को गौवध रोकने के लिए सख़्ती से कार्यवाही के दिशा निर्देश दिए गए हैं कल हुई गौकशी व गौवध पर हिंदू संगठनों की नाराजगी के बाद दमोह सांसद राहुल सिंह ने भी अपनी

नाराजगी सोशल मीडिया एक्स x पर जिले के कई ग्रामों का हवाला देते हुए लिखा कि प्रशासन को ऐसे कसाइयों पर सख़्ती से कार्यवाही करना चाहिए और ऐसे लोगों पर जिला बदलकी कार्यवाही होना चाहिए।

मंत्री लखन पटेल ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से गौकशी करने वाले कसाइयों पर सख़्ती से कार्यवाही के साथ कल की घटना पर अपना दुख प्रकट करते हुए प्रशासन को ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए हैं
इसके बाद आज।

हिंदू संगठनों के आक्रोश व दमोह सांसद व प्रदेश सरकार के मंत्री लखन पटेल द्वारा दिए गए कसाइयों पर सख़्ती से कार्यवाही के आदेश के बाद
प्रशासन का अवैध अतिक्रमण पर दूसरे दिन फिर चला बुलडोजर।

गौवंश की घटनाएं रोकने के लिए लगातार आज दूसरे दिन भी कार्यवाही हो रही है कलेक्टर कोचर और पुलिस अधीक्षक सोमवंशी के निर्देशन में आज शहर के सीता बावली में पुनः चिन्हित अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाहीं जा रही है.बताया गया है कि अभी तक 5-6 अवैध अतिक्रमण हटाए गए है. इस मौके पर एएसपी संदीप मिश्रा,एसडीएम आरएल बागरी,तहसीलदार मोहित जैन, रघुनंदन चतुर्वेदी,आशूतोष गुप्ता, सीएसपी अभिषेक तिवारी, सीएमओ प्रदीप शर्मा, थाना प्रभारी कोतवाली आनंद राज, देहात मनीष कुमार, महिला थाना प्रभारी फेमिदा खान, यातायात भवानी सिंह, टीआई रचना मिश्रा,अमित गौतम, थाना प्रभारी जबरा विकास चौहान कुम्हारी बृजेश पांडे, मडियादो रोहित द्विवेदी, तेजगढ़ अभिषेकपटेल,
नगरपालिका जितेंद्र पटेल, सुरेंद्र,आरआई अभिषेक जैन,पटेल शिवशंकर पटेल, विधुत विभाग सहित और अधिकारी व कर्मचारी मौजूद।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



