आत्म निर्भरता की ओर बढ़ते कदम दमोह कलेक्टर की पहल पर मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने ऐसा क्या किया जिससे सभी कर रहे मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ की सराहना।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

आत्म निर्भरता की ओर बढ़ते कदम दमोह कलेक्टर की पहल पर मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ ने जरूरतमंद बच्चियों को बांटी ब्यूटी पार्लर किट।
दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर की पहल पर मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ एवं युवा पत्रकार कल्याण संघ ने जरूरतमंद बच्चियों को दी ब्यूटी पार्लर किट।
तनुज पाराशर ने कहा सभी लोगो को कलेक्टर महोदय की पहल में योगदान देना चाहिए ।

दमोह : कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा यूं तो कई कार्य किये जा रहे हैं जिसकी लोग आए दिन प्रसंशा करते दिखाई देते हैं और सभी की जुबां पर एक ही नाम रहता है कि हमारे दमोह कलेक्टर साहब बहुत ही जिम्मेदारी के साथ जन समस्याओं को सुनते हैं और उन समस्याओं के निराकरण में जुट जाते हैं इनके द्वारा समाज के लिए कुछ ऐसे कार्य भी किए गए हैं जो अभी तक दमोह में आए किसी भी कलेक्टर द्वारा नहीं किए गए क्योंकि अभी तक जितने कलेक्टर दमोह में आए उन्होंने महज कलेक्टेड से ही सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया कोई भी कलेक्टर समाज सेवा के कार्य में इतना बढ़ चढ़कर कार्य करते नहीं दिखाई दिए जितना दमोह

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर जिले में कर रहे हैं उनके कार्यों से प्रेरणा लेकर कई समाज सेवी संगठन भी इन दिनों सक्रीयता से समाज सेवा करते दिखाई दे रहे हैं मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ होली मिलन कार्यक्रम मे दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को आमंत्रित करने पहुंचे तब चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं युवा पत्रकार संघ प्रदेश संगठन मन्त्री तनुज पाराशर ने बताया कि हम लोग होली मिलन कार्यक्रम के माध्यम से पहले फिजूल खर्ची करते हुए बहुत सा पैसा बर्बाद कर देते थे जिससे किसी की मदद नहीं हो पाती थी और पैसा व्यर्थ चला जाता था लेकिन हमारे संगठन के सभी सदस्यों ने मिलकर यह फैसला किया कि फिजूल खर्ची को रोका जाए और जरूरतमंद बच्चों के साथ
मिलकर होली मनाई जाए जिस पर सभी ने एकजुटता का परिचय दिया और पिछले आठ सालों से हम लोग होली मिलन कार्यक्रम के दौरान रंग गुलाल पिचकारी फेस मास्क जैसे कई सामान जरूरतमंद बच्चों को देते हैं जिसे पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठते हैं बच्चों के खिले हुए चेहरे देखकर हमारी खुशियां भी बढ़ जाती है और हमारा त्यौहार भी मन जाता है और ऐसे ही हम लोग हर साल होली मिलन कार्यक्रम करते हैं जिस पर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने इस बात की प्रशंसा की और उन्होंने बताया कि हमारे द्वारा व जन सहयोग से कचरे से कबाड़ा बीनने का काम करने वाली बच्चियों को ब्यूटी पार्लर व

सिलाई कढ़ाई का कार्य सिखाया जा रहा है ताकि बच्चियां आत्मनिर्भर हो और अपना जीवन यापन अच्छे से चला सके और आगे आने वाले भविष्य में इनकी पीढ़ी को यह कार्य न करना पड़े जो यह बच्चियाँ अभी कर रही थी जिससे यह बच्चियां भी समाज की मुख्य धारा में वापस आ पाए और अपने पूरे परिवार को गरीबी की दलदल से बाहर निकाले और समाज में अपना नाम कमाएं जिसे देखकर और भी बच्चियाँ प्रेरणा लेकर ऐसे कार्यों में लग जाए और हुनर सीखे ताकि अपने हुनर से गरीबी को हराया जा सके दमोह कलेक्टर के मार्गदर्शन से मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर प्रदेश युवा पत्रकार कल्याण संघ अध्यक्ष उमर ख़ैय्याम

,महामंत्री शैलेंद्र जैन जिलाध्यक्ष पंकज सोनी युवा पत्रकार संघ से जाफ़िर ख़ान ,उमेश महाराज देवी ठाकुर ने आज दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को ब्यूटी पार्लर किट सौपी जिससे जरूरतमंद बच्चियां ब्यूटी पार्लर का कोर्स सीख पाए और अपने हुनर से अपनी अलग पहचान बनाकर भारी मुकाम हासिल करें जिसे देखकर इनसे प्रेरणा लेकरऔर भी बच्चीयां इस कार्य से जुड़े ताकि अगर पढ़ाई लिखाई नहीं भी की गई हो और काम करने का हुनर रहे तो सभी गरीबी की दलदल से बाहर आ सकते हैं
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



