दमोह धरमपुरा देशी, अंग्रेजी कलारी के पास चल रहे अवैध अहाते पर हुआ झगड़ा दो लोग गंभीर हालत में,,,,,
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह धरमपुरा देशी, अंग्रेजी कलारी के पास चल रहे अवैध अहाते पर हुआ झगड़ा दो लोग गंभीर हालत में,,,,,
मध्य प्रदेश शराब नीति में सरकार ने बदलाव कर पिछले वर्षों से देशी, अंग्रेजी शराब दुकान के पास चलने वाले अहाता यानि की बैठाकर शराब पिलाने के अड्डे पर प्रतिबंध लगाया है क्योंकि संपूर्ण प्रदेश में इन आहातो में शराब पीकर लोग आपस में लड़ते झगड़ते हुए गंभीर घटनाओं को अंजाम देते थे यही वजह थी कि सरकार ने संपूर्ण मध्य प्रदेश में पिछले वर्षों से अंग्रेजी व देशी शराब दुकान के समीप सभी शराब पिलाने के अड्डे पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया है इसके बावजूद भी दमोह में धड़ल्ले से हर शराब दुकान के बाहर आपको अहाते खुले मिलेंगे जहां पर शराबी शराब लेकर बैठते हैं और पीते हैं।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है इन अहाता संचालक को अच्छी मोटी कमाई होती है उसी मोटी कमाई का एक बड़ा हिस्सा ऊपर तक जाता है यही वजह है कि दमोह में चल रहे अवैध अहातो पर पुलिस कोई ध्यान नहीं देती यही वजह बनी कल

दमोह: मंगलवार देर रात करीब 11 बजे दमोह के सिटी कोतवाली थाना धरमपुरा क्षेत्र में आने वाली शराब दुकान के पास चल रहे अवैध आहाता कर्मचारी व क्षेत्रीय लोगों के बीच हुए झगड़े से उस समय सनसनी फैल गई जब दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना में चाकूबाजी और हवाई फायरिंग की गई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल चंदन सिंह राजपूत और शेख जावेद । घटना की खबर लगते ही जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इलाज में देरी और अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था की कमी के चलते स्टाफ नर्सों ने खुद को असुरक्षित महसूस किया और काम छोड़ दिया।

मामला बढ़ता देख सिविल सर्जन प्रभारी डॉ रविंद्र ठाकुर जिला अस्पताल पहुंचे। पहले से मौजूद नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सिटी कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार इस घटना को संज्ञान में ले ही रहे थे इस बीच ऊपर हंगामा चलता रहा जानकारी लगते ही टी आई ऊपर वार्ड में पहुँचे जिसके बाद लोगो को समझाकर वार्ड से नीचे बाहर किया गया

घायल चंदन सिंह राजपूत ने घटना के बारे में बताया की मैं वह अपने साथी के साथ धरमपुरा स्थित शराब दुकान पर शराब लेने गए थे। वहीं खड़े एलु नामक व्यक्ति ने शराब पिलवाने के एवज में पैसे की मांग की। चंदन ने जब पैसे ना होने की बात कहते हुए मना किया और बताया कि वह खुद कलारी में काम करता है, और सरकार के द्वारा आहाता चलाना गैर कानूनी है तो एलु ने अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। चंदन के अनुसार, बातचीत के दौरान एलु ने उसकी जेब से पर्स निकालने की कोशिश की, जिससे दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर एलु ने पास में पड़ी लाठी उठाकर चंदन के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। चंदन ने आरोप लगाया कि इस हमले में एलु के साथ निक्कू और शराब दुकान के आसपास मौजूद कुछ अन्य लड़के भी शामिल थे। यह पूरी घटना शराब दुकान के ठीक पास हुई थी।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी संतोष साहू ने बताया कि विवाद शराब लेने के दौरान शुरू हुआ। मौके पर मौजूद संदीप अहिरवार ने एलु नामक युवक को उकसाया, जिसके बाद झगड़ा बढ़ गया और हाथापाई के साथ-साथ सात से आठ फायर किए गए। घटना के दौरान 20 से 25 युवक हथियारों से लैस थे। घायल चंदन सिंह ने बताया कि झगड़ा शराब को लेकर शुरू हुआ, जब उन्होंने शराब पिलवाने से मना किया। इसके बाद उन पर हमला कर दिया गया और सिर पर लाठी मारी गई। घटना स्थल पर भाजपा पार्षद यशपाल ठाकुर भी पहुंचे, जिन्होंने एक देसी कट्टा पुलिस को सौंपा। अवैध रूप से चल रहे अहाता में हुए विवाद के बाद देखना होगा प्रशासन ऐसे अवैध अहातो पर कब तक कार्यवाही करती है या अहाते यूं ही झगड़ा का सबब बने रहेंगे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



