पथरिया-दमोह रोड पर लूट की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

पथरिया-दमोह रोड पर लूट की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
पथरिया-दमोह रोड पर बीते 3 मई की रात हुई लूट की सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल, नकदी व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 3 मई 2025 को पथरिया निवासी रीतेश चौरसिया ने थाना पथरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाशों ने उन्हें और उनके साथी मोहित पटैल को रोककर मोबाइल फोन और पैसे लूट लिए। रिपोर्ट पर थाना पथरिया में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संदीप मिश्रा एवं एसडीओपी श्री रघु केसरी के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर तीन संदिग्ध — तनुज जाटव, आयुष दुबे और हीरो उर्फ अब्दुल रसीद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पहले जोरतला तिराहे के पास असलाना स्टेशन मास्टर से मोबाइल व ₹60 नगद लूटा। इसके बाद वे छापरी तिराहे की ओर बढ़े, जहां स्कूटी पर जा रहे रीतेश चौरसिया और मोहित पटैल से तीन मोबाइल और ₹600 नकद लूट लिए। विरोध करने पर एक आरोपी ने बीयर की बोतल से रीतेश के सिर पर हमला कर घायल कर दिया।
बरामद सामान:
एक नथिंग कंपनी का मोबाइल (₹25,000)
दो वीवो कंपनी के मोबाइल (₹30,000 व ₹15,000)
एक होंडा मोटरसाइकिल (₹40,000)
कुल नकदी ₹660
कुल जब्ती का मूल्य: ₹1,10,060 गिरफ्तार आरोपी:
1. तनुज जाटव (22), निवासी शोभानगर, दमोह
2. हीरो उर्फ अब्दुल रसीद (26), निवासी धर्मपुरा, दमोह
3. आयुष दुबे (20), निवासी ढिमरौला मोहल्ला, कोतवाली
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक सुधीर बैगी, उपनिरीक्षक डी.पी. साहू, सायबर सेल के मयंक दुबे समेत कुल 15 पुलिसकर्मियों व एनआरएस सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।पुलिस अधीक्षक ने टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए लूट की अन्य घटनाओं से जोड़कर जांच जारी रखने के संकेत दिए हैं।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



