वर्ल्ड रेडक्रॉस दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेंद्र जैन का 15वां रक्तदान देश के जवानों के लिए किया स्वप्रेरित रक्तदान, महिलाओं से भी आगे आने की अपील
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

वर्ल्ड रेडक्रॉस दिवस पर वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेंद्र जैन का 15वां रक्तदान
देश के जवानों के लिए किया स्वप्रेरित रक्तदान, महिलाओं से भी आगे आने की अपील
विश्व रेडक्रास दिवस प्रतिवर्ष 8 मई को मनाया जाता है। यह दिवस रेडक्रॉस के संस्थापक और शान्ति के लिए पहले नोबल पुरस्कार विजेता जीन हेनरी ड्यूनैंट के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।

दमोह,रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा वर्ल्ड रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में वरिष्ठ पत्रकार अटल राजेंद्र जैन ने अपने 15वें रक्तदान के साथ समाज के सामने एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की। उन्होंने कहा कि भारत-पाक तनाव के मद्देनज़र देश के जवानों को किसी भी समय रक्त की आवश्यकता हो सकती है। ऐसे में हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह स्वेच्छा से रक्तदान कर देश सेवा में योगदान दे।
शिविर में शिवानी ठाकुर ने भी रक्तदान किया और महिलाओं से आग्रह किया कि वे भी रक्तदान के प्रति जागरूक हों और ज़रूरत पड़ने पर आगे आएं। उन्होंने बताया कि हाल ही में भारतीय सेना ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, जिसमें दो महिला अधिकारियों की अहम भूमिका रही। उन्हीं के सम्मान में उन्होंने रक्तदान किया।

इस शिविर में कुल 7 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में महेंद्र जैन, कृष्ण कुमार बरोहा (जिला प्रबंध समिति सदस्य), अखिलेश रजक (महामाया रक्तदान समिति अध्यक्ष), पत्रकार तनुज पाराशर, नरेंद्र अहिरवार, जितेंद्र रोहित, भारत अहिरवार, सोनू अहिरवार, कृष्णा कहार सहित जिला अस्पताल का स्टाफ व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
दमोह रेडक्रॉस सोसायटी का यह आयोजन रक्तदान के प्रति समाज में जागरूकता लाने और ज़रूरतमंदों को समय पर सहायता पहुँचाने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।
डेंजर भारत न्यूज़ पोर्टल
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



