सनातन के स्वर्ण काल में कैदखाने में गूंजे कृष्ण जन्मोत्सव के भजन।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

सनातन के स्वर्ण काल में कैदखाने में गूंजे कृष्ण जन्मोत्सव के भजन।
दमोह।सनातन धर्म के स्वर्ण काल और परंपराओं के निर्वहन की झलक दमोह सिटी कोतवाली में देखने को मिली। द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था, ठीक उसी भाव को जीवंत करते हुए कल देर रात कोतवाली कैदखाने में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।


इस अवसर पर सीएसपी एच.आर. पांडे, टीआई मनीष कुमार सहित कोतवाली स्टाफ ने पूरी श्रद्धा और विधि-विधान से भगवान श्रीकृष्ण का पूजन-अर्चन किया। कृष्ण जन्म की पावन बेला पर भजन-कीर्तन गूंज उठे और भक्तिमय माहौल बन गया।

मध्य प्रदेश शासन के मुखिया मोहन यादव जो कृष्ण के वंशज यदुवंशी समाज से आते हैं उन्होंने भी इस वर्ष मुख्यमंत्री निवास पर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया साथ ही प्रदेश में कई कार्यक्रमों में भाग लिया मध्य प्रदेश के मुखिया मोहन यादव भी जब दमोह सिटी कोतवाली में हुए कृष्णा प्रकट उत्सव समारोह के बारे में पढ़ेंगे तो

इसे सनातन परंपराओं को संजीवनी देने वाला कदम मानेंगे

शहरवासियों और सनातन धर्म प्रेमियों ने कहा कि यह आयोजन समाज को अपनी जड़ों से जोड़ने और आने वाली पीढ़ियों को संस्कृति से परिचित कराने का प्रेरणादायी प्रयास है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



