अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर अटल प्रशंसक ने किया रक्तदान, दिया नेत्रदान का संदेश।
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर अटल प्रशंसक ने किया रक्तदान, दिया नेत्रदान का संदेश।
दमोह।
भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दमोह के वरिष्ठ पत्रकार और अटल जी के प्रखर प्रशंसक राजेंद्र “अटल” जैन ने जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। यह उनका 16 वां रक्तदान था।

उन्होंने इस अवसर पर संदेश दिया – “जीते जी रक्तदान और मृत्यु उपरांत नेत्रदान”। राजेंद्र अटल ने सभी लोगों से आह्वान किया कि वे विशेष अवसरों को केवल रस्मों तक सीमित न रखें, बल्कि जरूरतमंदों की जिंदगी बचाकर उन्हें यादगार बनाएं।इस बार भी उनका रक्त जिला अस्पताल में एक जरूरतमंद गरीब आदिवासी महिला की डिलीवरी में काम आएगा, जिसे अत्यधिक रक्त की आवश्यकता थी।

कार्यक्रम में ब्लड बैंक टेक्नीशियन राजेश विनोदे, सक्रिय रक्तदाता लक्ष्मीकांत पौराणिक, हिमांशु ताम्रकार, अभिषेक जैन, पवन मुकेश तिवारी वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र जैन मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष तनुज पाराशर
रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण कुमार परोहा सहित कई लोगों ने रक्तदान के महत्व पर जोर देते हुए दूसरों को भी प्रेरित किया।

गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र अटल हर वर्ष वाजपेयी जी के जन्मदिन और पुण्यतिथि पर कुछ न कुछ जनसेवा का कार्य करते हैं। लॉकडाउन के दौरान भी उन्होंने मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ व पत्रकार साथियों के साथ अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण किया था।

राजेंद्र अटल का वाजपेयी जी से जुड़ाव इतना गहरा है कि लोग उन्हें दमोह में “राजेंद्र अटल” के नाम से जानते हैं। युवा अवस्था में अटल बिहारी वाजपेयी की तरह विवाह न करने का निर्णय लेकर वे उनके कट्टर प्रशंसक बने रहे। जब यह बात अटल जी को पता चली तो उन्होंने स्वयं सामने आकर कहा था “आप मेरे प्रशंसक हैं, लेकिन आपको विवाह कर अपने परिवार का भी ध्यान रखना चाहिए।” इसके बाद राजेंद्र अटल ने विवाह किया और जीवनभर वाजपेयी जी के विचारों को आत्मसात किया।कल उनकी सातवीं पुण्य तिथि पर किया गया यह रक्तदान इसका जीवंत प्रमाण है कि व्यक्ति भले ही संसार से चला जाए, लेकिन उसकी विचारधारा और प्रेरणा अमर रहती है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



