हटा में फिर भड़की तनाव की आंच, सोशल मीडिया विवाद से आमने-सामने आए दो समुदाय
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

हटा में फिर भड़की तनाव की आंच, सोशल मीडिया विवाद से आमने-सामने आए दो समुदाय
लव जिहाद विवाद के बाद उपदेश राणा की एंट्री, अब पथराव तक पहुंचा मामला – प्रशासन की ढिलाई पर उठे सवाल
दमोह। जिले के हटा नगर में बीती रात सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा किए गए आपत्तिजनक कमेंट ने पहले से ही सुलग रहे माहौल को और भड़का दिया। बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग थाने पहुंचे और देखते ही देखते दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए। कुछ ही देर में पथराव शुरू हो गया और हालात बेकाबू होने लगे।
हालात को काबू करने दमोह से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा। देर रात कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी सोमवंशी खुद हटा पहुंचे और थाने से हालात पर नज़र रखी। एफआईआर दर्ज करने और दोनों पक्षों को समझाने के बाद माहौल शांत हुआ, लेकिन तनाव की चिंगारी अब भी दबे स्वर में बनी हुई है।
लव जिहाद विवाद ने पहले ही गरमाया था माहौल
कुछ दिन पहले हटा में लव जिहाद का मामला सामने आया था, जिसके बाद हिंदू संगठनों में भारी रोष है। इसी सिलसिले में सनातन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू नेता उपदेश राणा भी हटा पहुंचे थे, जिससे माहौल और भड़क गया था। प्रशासन उस समय भी विवाद को शांत कराने में नाकाम नज़र आया था। अब सोशल मीडिया विवाद ने इस तनाव को सड़कों तक ला दिया है।

त्योहारों के बीच प्रशासन की परीक्षा
कल से 10 दिन का गणेशोत्सव शुरू हो रहा है और मुस्लिम समाज का त्योहार भी इसी दौरान है। दोनों समुदाय बड़ी संख्या में मोहल्लों में जुटकर तैयारियां कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस-प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ गई है कि त्योहारों में जरा सी चूक से बड़ा बवाल न खड़ा हो।

फिलहाल हटा नगर में भारी पुलिस बल तैनात है और प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। लेकिन सवाल यह है कि
जब हफ्तों से माहौल सुलग रहा था तो प्रशासन ने समय रहते ठोस कदम क्यों नहीं उठाए?
क्या ढिलाई और संवेदनशीलता की अनदेखी से हटा किसी बड़े बवाल की तरफ बढ़ रहा है?
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



