दमोह में लोकतंत्र पर हमला: विधायक की फर्जी FIR से आहत पत्रकारों ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर दादा भाई
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह में लोकतंत्र पर हमला: विधायक की फर्जी FIR से आहत पत्रकारों ने दी सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी!
दमोह। दमोह जिले में लोकतंत्र की चौथी ताकत पर खतरे की घंटी बज चुकी है। हटा विधायक उमा देवी खटीक द्वारा पत्रकार जितेंद्र गौतम पर कराई गई कथित फर्जी FIR ने पूरे पत्रकार समुदाय में आक्रोश की ज्वाला भड़का दी है। सोमवार को जिलेभर के पत्रकार कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और सामूहिक आत्मदाह की चेतावनी देकर प्रशासन को हिला दिया।

राष्ट्रगान पर सवाल और फिर FIR का दांव
13 अगस्त को पटेरा में तिरंगा यात्रा के दौरान पत्रकार ने विधायक से राष्ट्रगान गाने को कहा। विधायक द्वारा राष्ट्रगान गलत गाने और तथ्यात्मक गलती पर जब खबर मीडिया प्लेटफॉर्मों पर आई, तो वह तिलमिला उठीं। इसके बाद उन्होंने अपने लेटरपैड पर पुलिस को पत्र भेजकर पत्रकार पर गंभीर धाराओं समेत एससी-एसटी एक्ट में भी FIR दर्ज करा दी।

“पुलिस ने दबाव में दर्ज की FIR”
पत्रकारों का आरोप है कि विधायक के दबाव में आकर पुलिस ने बिना जांच किए FIR दर्ज कर दी। पत्रकार संगठन ने शनिवार को प्रशासन को ज्ञापन देकर 3 दिन में SIT गठित करने की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने से गुस्सा और भड़क गया।

कलेक्टर से भिड़े पत्रकार, मांगा जवाब
सोमवार को सैकड़ों पत्रकार कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर सामूहिक आत्मदाह की घोषणा कर बैठे। हालात बिगड़ते देख कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर मौके पर पहुंचे और पत्रकारों से दो दिन का समय मांगा। उन्होंने SIT गठित कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।

पत्रकारों की चेतावनी “दो दिन में न्याय दो, वरना आंदोलन”
पत्रकारों ने साफ कहा कि यदि दो दिन में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई नहीं हुई, तो वे या तो आत्मदाह करेंगे या फिर अनिश्चितकालीन आंदोलन छेड़ देंगे।
उनका कहना है

“पत्रकारों को चुप कराने की यह साजिश सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है।
जिलेभर की निगाहें प्रशासन पर
अब पूरा जिला इस पर टकटकी लगाए बैठा है कि क्या प्रशासन दबंग राजनीति के आगे झुकता है या लोकतंत्र की चौथी स्तंभ को न्याय दिलाने की हिम्मत दिखाता है। आने वाले दो दिन न सिर्फ दमोह बल्कि पूरे प्रदेश की पत्रकारिता के भविष्य को तय करने वाले साबित हो सकते हैं।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



