शहीद को श्रद्धांजलि, वीरता को सलाम पुलिस सैलरी पैकेज से परिवारों को मिला सहारा”बलिदान को सम्मान: शहीद आरक्षक के परिवार को 1 करोड़, घायल एएसआई को 50 लाख”
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

“शहीद को श्रद्धांजलि, वीरता को सलाम – पुलिस सैलरी पैकेज से परिवारों को मिला सहारा”
“बलिदान को सम्मान: शहीद आरक्षक के परिवार को 1 करोड़, घायल एएसआई को 50 लाख”
” मानवता की मिसाल: संकट की घड़ी में पुलिस परिवारों के साथ खड़ा तंत्र”
“शौर्य और समर्पण को नमन आर्थिक सहयोग से जताया आभार”
“दमोह ज़िले में एक ऐसा क्षण सामने आया, जिसने यह साबित कर दिया कि समाज और तंत्र अपने प्रहरी पुलिसकर्मियों को कभी अकेला नहीं छोड़ता।”
बड़ी-बड़ी खबरों के बीच छूट जाती है छोटी महत्वपूर्ण खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरें देखने के लिए देखते रहे डेंजर भारत 7000412524(तनुज पाराशर दादा भाई)

“पुलिस सैलरी पैकेज के अंतर्गत आज शहीद आरक्षक प्रसून खेहुरिया के परिवार को ₹ 1 करोड़ का चेक और सड़क दुर्घटना में अपना हाथ गंवाने वाले सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा को ₹ 50 लाख की राशि का चेक सौंपा गया।”
आरक्षक प्रसून खेहुरिया, जिन्होंने सड़क दुर्घटना में अपनी जान गँवा दी… उनका बलिदान हमेशा समाज की सुरक्षा और कर्तव्यनिष्ठा की याद दिलाता रहेगा। पिता श्री रामचरण खेहुरिया और पत्नी श्रीमती पूजा खेहुरिया को यह आर्थिक सहयोग केवल एक राशि नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की कृतज्ञता का प्रतीक है।”

“वहीं, सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा जिन्होंने दुर्घटना में अपना हाथ खो दिया, उन्हें पचास लाख रुपये की सहायता राशि दी गई। यह सम्मान उनकी हिम्मत और कर्तव्यपथ पर डटे रहने की मिसाल है।”पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने इस अवसर पर कहा कि— ‘पुलिस सैलरी पैकेज का उद्देश्य यही है कि संकट की घड़ी में पुलिसकर्मी और उनके परिवार खुद को अकेला न समझें। उन्हें आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना ही इस योजना का मूल मकसद है।

“यह केवल एक चेक नहीं, बल्कि उन अनमोल बलिदानों और त्याग का सम्मान है, जो पुलिसकर्मी समाज की सुरक्षा के लिए देते हैं। डेंजर भारत न्यूज़ शहीद आरक्षक प्रसून खेहुरिया को श्रद्धांजलि अर्पित करता है और घायल सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र मिश्रा की बहादुरी को सलाम करता है।”
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



