आगामी त्यौहार को लेकर 17 निगरानी गुंडा बदमाशों की दमोह में कराई गई परेड
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

आगामी त्यौहार को लेकर 17 निगरानी गुंडा बदमाशों की दमोह में कराई गई परेड
दमोह। आगामी त्यौहार नवरात्रि और दशहरा को लेकर जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शहर के सूचीबद्ध निगरानीशुदा और गुंडा बदमाशों की थाना कोतवाली में परेड कराई गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने सभी बदमाशों को सख्त चेतावनी दी कि त्यौहारों के दौरान किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि या शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास किया गया तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

परेड थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में कराई गई। जिन बदमाशों की परेड कराई गई उनमें छोटे उर्फ नसीम पिता इदरीश कुरैशी (बजरिया वार्ड 1), सोनू उर्फ इमरान पिता उस्मान कुरैशी (बजरिया वार्ड 1), राजू उर्फ डोन पिता ज्ञान सिंह ठाकुर (इंदिरा कॉलोनी), सोनू उर्फ मटका पिता लखनलाल चक्रवर्ती (नर्सरी के सामने तीन गली), राजाबाबू उर्फ उस्मान पिता अयूब खान (नूरी नगर), कैलाश पिता लल्ला बंशकार (कैदो की तलैया), शिवमंगल उर्फ जितेन्द्र पिता हंसराज मिश्रा (जटाशंकर कॉलोनी), राजू उर्फ मनीष पिता रामसिंह ठाकुर (खजरी मोहल्ला), संदीप पिता नन्नू अठ्या (खजरी मोहल्ला), शेख हलीम पिता शेख मन्नू (धरमपुरा), हसनेन उर्फ गंजा पिता इलयाज कुरैशी (बजरिया वार्ड 1), समीर पिता पप्पू शेख मुखत्यार (बजरिया वार्ड 1), गुल्लन उर्फ अजीज पिता अब्दुल वहीद (चैनपुरा), दयाराम पिता राजू जाटव (पथरिया फाटक), जगन्नाथ पिता गौरीशंकर जाटव (पथरिया फाटक), वीरु उर्फ वीरेन्द्र पिता निरपत सिंह ठाकुर (पलंदी चौराहा), और फईम पिता पप्पू शेख मुखत्यार (बजरिया वार्ड 1) शामिल थे।
सभी बदमाशों को थाना परिसर में तलब कराकर परेड के दौरान सख्त हिदायत दी गई कि वे त्यौहारों के समय किसी भी अप्रिय घटना को अंजाम न दें। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि किसी ने शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।

कार्यवाही के तहत गुंडा व निगरानी बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कदम उठाए गए और बाउंड ओवर की कार्रवाई भी की गई। पुलिस प्रशासन का कहना है कि त्यौहारों के दौरान शहर में अमन-चैन बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



