दमोह में पटाखा माफिया पर पुलिस का बड़ा खुलासा, देहात पुलिस ने 5 लाख के अवैध पटाखे पकड़े!छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई, बड़े मगरमच्छ बने अछूते — दमोह में पटाखा माफिया पर सवाल
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

दमोह में फिर बेनकाब हुआ पटाखा माफिया
देहात पुलिस की बड़ी कार्रवाई – लाखों के अवैध पटाखे जब्त, हवाला कनेक्शन की भी चर्चा
दमोह।
दीपावली से पहले दमोह में अवैध विस्फोटक पटाखों के भंडारण का बड़ा जाल एक बार फिर उजागर हुआ है। बताया जा रहा है कि शहर में पिछले कई महीनों से पटाखा माफिया सिंडिकेट सक्रिय है, जो शिवाकाशी से ट्रकों में माल मंगवाकर दमोह के रिहायसी इलाकों — सिंधी कैंप, आसाराम बापू कॉलोनी और कचौरा बाजार में छिपाकर रख रहा था। सूत्रों का कहना है कि तकरीबन 10 ट्रक पटाखे दमोह में पिछले महीनों से डंप किए गए हैं, लेकिन प्रशासन और पुलिस की मिलीभगत के कारण बड़े नामों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इसी बीच आज थाना दमोह देहात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब ₹5 लाख मूल्य के 60 कार्टून अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं।
पुलिस की कार्रवाई
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया और नगर पुलिस अधीक्षक एच.आर. पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक रचना मिश्रा ने टीम गठित कर ग्राम इमलाई में रेड की।
रेड में दो आरोपी —
शुभम पिता दीनदयाल पटैल, उम्र 36 वर्ष, निवासी हटा नाका मुक्तिधाम दमोह

शुभम साहू पिता अशोक कुमार साहू, उम्र 30 वर्ष, निवासी फुटेरा वार्ड नं. 02 दमोह
को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों बिना लाइसेंस के दीवाली से पहले पटाखे एवं अन्य विस्फोटक सामग्री का अवैध भंडारण कर रहे थे। पुलिस ने Explosives Act के तहत मामला दर्ज कर 60 कार्टून आतिशबाजी सामग्री जब्त की है।

सूत्रों से बड़ा खुलासा
सूत्रों के अनुसार, यह पूरा नेटवर्क शहर में वर्षों से सक्रिय “बड़े मगरमच्छों” के संरक्षण में चल रहा है। यह सिंडिकेट केवल अवैध पटाखा कारोबार ही नहीं, बल्कि हवाला के ज़रिए करोड़ों रुपये के लेनदेन में भी शामिल बताया जा रहा है। छोटी दुकानों का माल पकड़वाकर अपने बड़े गोदामों को बचाना इस गिरोह की पुरानी रणनीति मानी जा रही है।
सवाल उठ रहे — पुलिस और प्रशासन कब तक आंख मूंदे रहेगा?

दमोह में पिछले साल हुए भीषण ब्लास्ट में सात लोगों की जान जाने के बाद भी अवैध पटाखा भंडारण पर सख्ती का दावा केवल कागज़ों पर दिखा। अब फिर से दीपावली के पहले अवैध गोदामों का खुलासा इस बात का संकेत है कि दमोह में सुरक्षा नियमों का पालन अब भी मज़ाक बना हुआ है।
दमोह में पटाखा माफिया पर पुलिस का बड़ा खुलासा, देहात पुलिस ने 5 लाख के अवैध पटाखे पकड़े!छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई, बड़े मगरमच्छ बने अछूते — दमोह में पटाखा माफिया पर सवाल
हवाला कनेक्शन से जुड़ा पटाखा सिंडिकेट! दमोह में फिर खुला अवैध विस्फोटक कारोबार
छोटे दुकानदारों पर कार्रवाई, बड़े मगरमच्छ बने अछूते — दमोह में पटाखा माफिया पर सवाल
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



