प्रशासन का ध्यान समस्या की ओर दिलाने बाबत एक रिपोर्ट डेंजर भारत का एक प्रयास। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
दमोह जिले में लॉक डॉन के चलते प्रशासन द्वारा सभी बड़े किराना व्यापारियों से मिलकर उनका मोबाइल नंबर जारी किया गया जिससे जनता को घर बैठे किराना मिल सके बड़े सब्जी व्यापारियों से मिलकर सभी सब्जी वालों का नंबर प्रशासन द्वारा नगर वासियों को दिया गया ताकि
हॉस्पिटल से जाते मरीज की तकलीफ और समस्या बताती हुई तस्वीर
ऑनलाइन सब्जी मंगाई जा सके अब नगर पालिका द्वारा चार किराना रथ भी चलाए जा रहे हैं यह सारे काम सराहनीय है जिससे जनता घर पर ही रहे और जनता को कोई भी असुविधा ना हो इसी तरह प्रशासन से डेंजर भारत एक अपील करता है कम से कम दस ऑटो वालों का नंबर भी जनता में प्रचारित किए जाएं जिससे अगर
घर से अस्पताल आता हुआ मरीज की परेशानी को दिखाती तस्वीर
किसी के घर में इमरजेंसी के हालात निर्मित हो जाएं और उससे अपने परिजनों को हॉस्पिटल ले जाना पड़े और हॉस्पिटल से मरीज को घर ले जाना पड़े तो वह नंबर जनता के काफी काम में आ सकते हैं लॉक डाउन के चलते कोई भी ऑटो सड़कों पर नहीं चल रहे हैं जिससे घर में अचानक किसी की अगर तबीयत खराब होती है तो उसे अस्पताल लाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है सभी ऑटो अस्पताल चौराहे पर खड़े रहे और उन्हें कहीं घूमने की परमिशन ना हो मरीज को लाने और ले जाने की जिम्मेदारी दी जाए। अभिजीत जैन की रिपोर्ट
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space