दमोह जिले के छात्र जो कोटा में फंसे हुए है, उन्हें वापस लाने की तैयारी की जा रही है कंट्रोल रूम से संपर्क कर जानकारी ली जा सकती है हेल्पलाइन नंबर जारी
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
आज21 अप्रैल के अपरान्ह 3 बजे तक नाम जोड़ा जा सकता है- कलेक्टर तरूण राठी
कलेक्टर तरूण राठी ने दमोह जिले के उन सभी पालकों से कहा है जिले के 72 छात्रों की सूची प्राप्त हुई है, जो कोटा में अध्ययन-कोचिंग कर रहे है। उन्होंने कहा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम कलेक्ट्रेट में सूची उपलब्ध है, यदि उनके बच्चे का नाम नहीं है और वह वहां अध्ययन कर रहा है, तो वे नाम आदि नोट करा सकते है।
कलेक्टर श्री राठी ने कहा है पालक आज 21 अप्रैल के अपरान्ह 3 बजे तक कलेक्ट्रेट स्थित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के व्हाट्सएप नंबर 7587986606 संपर्क कर सकेंगे। कोटा के छात्रों की सूची कंर्फम कर लें यदि नाम नहीं है, तो दिये गये व्हासएप नंबर पर जानकारी भेज दी जाये।
उन्होंने कहा कोटा छात्रों की दिये गये प्रपत्र में पूरी जानकारी जिला स्तरीय कंट्रोल के व्हाटअप पर आज 21 अप्रैल को अपरान्ह 3 बजे तक दी जा सकेगी।
क्र. नाम पिता का नाम कहा अध्ययनरत है पता मोबाईल नं.
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space