जिला अस्पताल में किया गया मोबाइल सैंपल कलेक्शन बूथ का निर्माण बिना संक्रमण के सैंपल लेने वाले कर्मचारी कर सकते हैं अपना काम !डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
जिले में लगातार है कोरोना से लड़ने के लिए आवश्यक सामग्री का निर्माण किया जा रहा है. जहां पहले स्व सहायता समूह के माध्यम से मास्क निर्माण, सैनिटाइजर, पी पी ई किट का निर्माण किया जा चुका है. जिसका सफलतापूर्वक उपयोग भी हो रहा है. तो वहीं अब दमोह जिला अस्पताल में सैंपल कलेक्शन करने के लिए मोबाइल बूथ का निर्माण किया गया है. जो बिना किसी परेशानी के कारण आज का सैंपल ले सकेगा।
कोरोना वायरस के संक्रमण काल में जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों एवं कोरोना के योद्धाओं के लिए आवश्यक उपकरणों की कभी कमी नहीं हुई. वजह साफ थी कि दमोह के चिकित्सकों के निर्देश पर विभिन्न समूहों के द्वारा आवश्यक वस्तुओं का निर्माण स्वयं ही किया गया. जहां कलेक्टर के निर्देश पर स्व सहायता समूह के माध्यम से आम जनता की उपयोगी वस्तुओं का निर्माण किया गया. जिसमें मास्क सैनिटाइजर सहित चिकित्सकों के लिए आवश्यक पीटीई किट शामिल है. तो वहीं अब दमोह जिला अस्पताल में कोविड-19 का सैंपल बिना किसी संक्रमण से इकट्ठा करने के लिए मोबाइल सैंपल बूथ का निर्माण किया गया है. सैंपल कलेक्शन करने के लिए यह बूथ कारगर साबित होगा, क्योंकि इस बॉक्स में बंद होकर के सैंपल लेने वाला व्यक्ति दस्तानों का प्रयोग कर आसानी से सैंपल ले सकता है, और उसे किसी भी प्रकार के संक्रमण से बचाया भी जा सकता है।
इस मामले पर जिला अस्पताल के उपयंत्री आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि इस तरह की बूथ की आवश्यकता जिला अस्पताल में है. क्योंकि सैंपल लेने के दौरान संक्रमण का खतरा रहता है. यही कारण है कि यह बूथ का निर्माण कराया गया है. वही बूथ का निर्माण आदेश के 8 घंटे के अंदर कराने वाले आलोक मुखरैया ने बताया कि आवश्यकता के लिहाज से जब भी जानकारी लगी तत्काल ही सैंपल मोबाइल बूथ का निर्माण कराया गया है. इस बूथ को वाहन पर रखकर जिले में कहीं भी ले जाया जा सकता है. जिसके माध्यम से सैंपल कलेक्ट हो सकता है..
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space