7 साल की मासूम के साथ की गई दरिंदगी के दौरान कैसे बची मासूम बच्ची की आंखें! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत बंसी गांव में एक मासूम बालिका के साथ दरिंदगी दिखाते हुए बलात्कार करने के आरोपी का पता लगाने के साथ पुलिस ने 8 घंटे में उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी गांव का ही एक युवक है। दरिंदे से बचने के लिए बच्ची ने जोर से आवाज लगाई दरिंदे ने बच्ची का शोर रोकने के लिए बच्ची के जब मुंह पर हाथ रखने का प्रयास किया तो दरिंदे के हाथ की एक उंगली बच्ची की आंख में लग गई भगवान का शुक्र है कि बच्ची की आंख बच गई
सागर आईजी अनिल शर्मा ने डीआईजी आर एस डहेरिया एसपी हेमंत चौहान एवं एएसपी विवेक लाल की मौजूदगी में पूरे घटनाक्रम की जानकारी पत्रकारों को देते हुए पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम करीब 7 बजे मासूम को अकेला देखकर सचिन सेन में 5रूपए का लालच दिया। तथा गाय को चारा रखने वाले कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती करते हुए बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसके चीखने पर मुंह दबाने के साथ आंखों को आघात पहुंचाने से आंखों में चोट आई बताया तथा पीड़िता जब बेहोश हो गई तो चुपचाप अपने घर मैं जाकर छिप गया।
बच्ची के इलाज में सुधार…
दमोह के जबेरा में मासूम बच्ची से हुए रेप का मामला,बच्ची की हालत में लगातार हो रहा है सुधार,वर्तमान में बच्ची जबलपुर की एक अस्पताल में है भर्ती, अस्पताल में पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार चौहान के निर्देश पर पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी तैनात हैं,जबलपुर जिला प्रशासन ने बच्ची के परिजनों को 20 हजार रुपये की दी आर्थिक मदद,स्वास्थ्य विभाग की टीम बच्ची में रखे हुए है नजर,बच्ची की आंखे भी पूरी तरह है सुरक्षित,
मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के मुताबिक दो सप्ताह में बच्ची हो जाएगी ठीक, एक दमोह से भी बात सामने आ रही है जो आरोपी को पकड़ने में टीम गठित हुई थी उस टीम को दमोह पुलिस अधीक्षक हेमंत कुमार चौहान ने 10000 रूपये एवं सागर आईजी अनिल शर्मा ने 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया था वह राशि भी संभवतः पूरी टीम उसी बच्ची को आर्थिक मदद देने की बात सामने आ रही है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space