क्षेत्र में यदि किसी दूसरे राज्य के मजदूर फँसे हो तो उनकी जानकारी 2 बजे तक दे-कलेक्टर तरुण राठी! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
क्षेत्र में यदि किसी दूसरे राज्य के मजदूर फँसे हो तो उनकी जानकारी 2 बजे तक दे-कलेक्टर तरुण राठी
दमोह : 25 अप्रेल 2020
कलेक्टर तरुण राठी ने जिले के सभी एसडीएम और तहसीलदारो को अपने अपने क्षेत्र में यदि किसी दूसरे राज्य के मजदूर फँसे हो तो उनकी जानकारी 2 बजे तक देने के निर्देश दिये है।
उन्होंने सम्बन्धित थाने,जनपद, सीएमओ से भी चर्चा कर लेने की बात कही है। किस ज़िला और राज्य के मजदूर हैं, कुल कितने लोग हैं, उनमे से किसी एक का नाम और मोबाइल नम्बर भी अनिवार्य रुप से भेजा जाये।
इस सम्बंध में ऐसी कोई जानकारी अन्य किसी के पास हो तो वह कंट्रोल रूम के मोबाइल नं +917587986606 पर भी दे सकते है।
———
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space