आज की नॉवल कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज का स्वास्थ्य बुलेटिन इस प्रकार हैं। डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
आज की नॉवल कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन
दमोह : 28 अप्रैल 2020
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज का स्वास्थ्य बुलेटिन इस प्रकार हैं।

Tele medicine से आज काउंसलिंग की गई – 1250, OPD मे परीक्षण किए रोगियों की संख्या – (केवल सर्दी/खांसी/जुकाम/बुखार वाले मरीज) जिला अस्पताल में : 25, अन्य शासकीय अस्पताल मे -74, आज दिनांक तक Covid Test हेतु भेजे प्रकरण -53, आज दिनांक तक रिपोर्ट प्राप्त -47, – Ve:-47,
+Ve:-0, आज दिनांक तक रिपोर्ट अप्राप्त -6, Isolation मे रखे व्यक्ति – 3, विदेश भ्रमण वाले व्यक्ति – 79, जिले में बाहर से आये व्यक्ति – 31134, कुल कितने व्यक्तियों की जांच की गई: 31134, होम क्वारंटीन में रखे गये व्यक्ति : 4351, होम क्वॉरेंटाइन पूर्ण होने के पश्चात स्वस्थ व्यक्तियों की संख्या : 22568, (28 दिवस होम क्वॉरेंटाइन समय हैं), विदेश से लौटे दमोह निवासियों की संख्या – 55 (24 यात्री दमोह नहीं लौटे हैं)।
कल भेजी गई रिपोर्ट भी निगेटिव
47 सैंपल में से 47 की रिपोर्ट नेगेटिव
आज भेजे गये 6 सैंपल
दमोह : 28 अप्रैल 2020
जिला चिकित्सालय दमोह द्वारा कोविड़ 19 की जांच हेतु कल भेजे गए 6 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है, सभी नेगेटिव है।
अब तक कुल 47 सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं इनमें से 47 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है सभी 47 नेगेटिव हैं। आज जांच हेतु 6 सैंपल भेजे गए हैं। इस प्रकार जिले से अब तक 53 सैंपल जाँच हेतु भेजे गये, इनमे से 47 की रिपोर्ट प्राप्त हो गई हैं।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



