मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ और मध्यप्रदेश कंट्रक्शन मजदूर संघ द्वारा कोविड-19 के दौर में इनके द्वारा किए जा रहे हैं महत्वपूर्ण कार्य! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ और मध्य प्रदेश ट्रक मजदूर संघ द्वारा कोविड-19 के दौर में इनके द्वारा किए जा रहे हैं महत्वपूर्ण कार्य! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
दमोह में कोविड-19 के संक्रमण काल मैं मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ द्वारा अपने छोटे व्यापारियों को 1 मार्च से उनके बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कैसे करें और सरकार द्वारा दी जा रही राहत के बारे में उनके बीच जाकर उन्हें बताने का कार्य हो या जिन व्यापारियों के राशन नहीं है ना ही उनके पास पात्रता पर्ची है ऐसे लोगों के बीच जाकर और पता कर उन्हें राशन मुहैया कराने का कार्य सरकार के द्वारा आरोग्य सेतु एप 50 लोगों के मोबाइल में यह ऐप
डाउनलोडकराया गया तहसीलदार बबीता राठौर द्वारा खाद्य सामग्री बांटे जाने की जानकारी कई लोगों तक पहुंचाई जिसका उन्हें लाभ दिलाने का कार्य मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ के द्वारा ऐसी कई शासकीय योजनाएं हैं
जोउन लोगों तक पहुंचाएं और बताई जा रही है जिसकी आवश्यकता जिन लोगों को है उन्हें वह लाभ मिल सके आज मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ और मध्य प्रदेश ट्रक मजदूर संघ द्वारा अलग-अलग वार्ड में हैंड होम मार्क्स बांटे गए मध्य प्रदेश लघु व्यापारी संघ की ओर से असाटी वार्ड एक वार्ड दो सिविल वार्ड 3 सिविल वार्ड दो सिविल वार्ड
1 नया बाजार मैं हाथ ठेले से सब्जी विक्रय करने वाली महिलाओं और पुरुषों के लिए होम हैंड मार्क्स वितरण किए गए मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष तनुज पाराशर उपाध्यक्ष पंकज सोनी मीडिया प्रभारी लकी नामदेव सह मीडिया प्रभारी आयुष सिंह गुड्डू चौरसिया बीनू शेलार द्वारा श्रमदान करते हुए सभी की मदद से यह सभी कार्य किए जा रहे हैं
और मध्य प्रदेश कंट्रक्शन मजदूर महासंघ जिला दमोह के जिला उपाध्यक्ष पंडित राहुल पाठक जी पंडित भागीरथ शास्त्री जी रितेश तिवारी प्रदीप जाटव मुकेश पटेल सोमनाथ यादव देवेंद्र कोरी सभी साथियों ने फल एवं सब्जी विक्रेताओं को मास्क वितरित किए एवं social distancing पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करने का आग्रह किया
लोकू क्षेत्र अमानगंज वार्ड नंबर 4 एवं 5 पथरिया रोड
पथरिया मार्ग पर फल सब्जी बेचने वाले पुरुष और महिलाओं को होम हैंड मार्क्स का वितरण किया
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space