दिल्ली से 2 विशेष ट्रेन दमोह मजदूरों को लेकर आयेंगी कलेक्टर-एस.पी ने स्टेशन का लिया जायजा तैयारियों के संबंध में दिये दिशा निर्देश डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दिल्ली से 2 विशेष ट्रेन दमोह मजदूरों को लेकर आयेंगी
कलेक्टर-एस.पी ने स्टेशन का लिया जायजा
तैयारियों के संबंध में दिये दिशा निर्देश
दो ट्रेनों में 2750 मजदूर दमोह आयेंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लॉक डाउन में दिल्ली और आसपास फंसे हुए मजदूरों को लकर दो विशेष ट्रेन दिल्ली से दमोह आयेगी। इसमें क्रमश: 1450 और 1375 मजदूर दमोह आयेंगे। इनमें दमोह और अन्य जिलों के मजदूर भी शामिल रहेंगे।
इस संबंध में आज दोपहर कलेक्टर तरूण राठी ने पुलिस अधीक्षक हेमंत चौहान के साथ दमोह रेल्वे स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने मजदूरों के स्वास्थ्य परीक्षण (स्क्रीनिंग पाइंट) और बाहर निकलने के स्थलों का जायजा लिया। यहां रेल्वे स्टेशन से 2 स्थानों से मजदूरों की निकासी होगी, का
अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये। यहां पर मजदूरों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था के निर्देश भी निर्धारित पाइंट पर रखने के लिए चिन्हित किया गया। साथ ही दमोह जिले के और अन्य जिलों के मजदूरों के लिए गंतव्य तक छोड़ने जाने वाली बसों के खड़े होने वाले स्थलों का भी अवलोकन किया गया। यहां स्टेशन परिसर में 3 स्क्रीनिंग पाइंट बनाये जायेंगे।
निरीक्षण के दौरान एडीशनल कलेक्टर आनंद कोपरिहा, एडीशनल एस पी विवेक लाल, रेल्वे के सीनियर अधिकारी (ए.डी.ई.एन.) श्री श्रीवास्तव, एसडीएम रवीन्द्र चौकसे, तहसीलदार डॉ. बबीता राठोर, सीएमओ कपिल खरे और रेल्वे के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space