युवा पत्रकार कल्याण संघ ने पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संयुक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन*
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
पत्रकारों को आर्थिक सहायता व कोरोना योद्धाओं के श्रेणी में रखने आदि की मांग की
दमोह : – युवा पत्रकार कल्याण संघ के प्रांतीय अध्यक्ष उमर खैय्याम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट जाकर संयुक्त कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। जिसमें निहित है कि आज देश दुनिया सहित प्रदेश किन हालातों से जूझ रहा है यह किसी से छिपा नहीं है इस हेतु सरकार के समस्त प्रयासों व समस्त कोरोना योद्धा के समस्त प्रयासों का कोटि-कोटि सम्मान करते हैं परंतु देश

का चौथा स्तंभ कहे जाने वाली मीडिया कर्मी भी आज अपनी जान जोखिम में डालकर जिस तरह से शासन की समस्त सुविधाओं को जन-जन तक पहुंचाने एवं इस हेतु लोगों को जागरूक करने व सटीक खबरों को जनता तक पहुंचाने का महत्व पूर्ण कार्य कर रहे हैं वह स्वयं में प्रशंसनीय हैं परंतु आज इस मीडिया कर्मी की हालत
समझने का बीड़ा कोई उठाने को तैयार नहीं है पूर्ण रूप से पत्रकारिता पर अपना जीवन यापन करने वाले समस्त पत्रकार आज आर्थिक व मानसिक रूप से स्वयं को कमजोर महसूस कर रहे हैं क्योंकि इतने लंबे समय से लॉक डाउन के चलते समस्त प्रकार के आय के स्रोत लगभग समाप्त हो चुके हैं एवं समस्त मीडिया कर्मी सभी सेवाएं लगभग निशुल्क प्रदान कर रहे हैं व इस विपत्ति के समय जनमानस की रक्षा हेतु देश व प्रदेश की सरकार के साथ है समस्त पत्रकार कल्याण संघ मध्य प्रदेश आपसे निवेदन करता है कि आप इस मामले को संज्ञान में लेते
हुए पत्रकारों को आर्थिक सहायता , कोरोना योद्धाओं में शामिल करना व , व फील्ड पर कवरेज करने वाले पत्रकारों को पी पी ई किट उपलब्ध कराने की मांग की गई यह ज्ञापन संग़ठन के पदाधिकारियों में आसिफ खान , अमर सेन , संदीप पाठक , नितेश ठाकुर , जाफिर खान , सुनील तिवारी , एड . रवि ठाकुर , एड. अहमद वाहिद हुसैन श्रीकांत नवेरिया , तनुज पराशर सुरेश पटेल , आनंद चन्द्रपुरिया , चंद्रपाल सिंह , राजकुमार ठाकुर , रितिक जैन , स्वामी सींग , नूर खान , अमन राय , मनीष साहू , जितेंद्र साहू , अमर चौबे , संतोष साहू , रविकांत विदोलया , रवींद्र पांडेय , शिवकांत पाठक , हिमाशु पाठक ,विनय राय,राजन असाटी, रमेश प्रसाद यादव , मनोज तिवारी , दीपेंद्र दुबे , राकेश दीक्षित ,अरुण सोनी, हर्ष सेन , सुनील

सोनी , आशिक मंसूरी , पंकज खरे , पुष्पेंद्र पांडेय , शिवम दुबे , नीरज ठाकुर , राजन असाटी , सुभम खटीक , परस राम साहू , रोहित सेन , होशियार चक्रवर्ती विजय यादव जागेश्वर पटेल अभिषेक नामदेव , हीरा लाल सेन अभिषेक अहिरवाल आदि की पूर्व सर्वसम्मति से सौपा गया ।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



