अपनी सात पीढ़ी को बिठाकर खिला सकने वाले व्यापारी प्रशासन पर बना रहे दबाव नेता दे रहे उनको सहयोग ऐसे नेताओं की जनता ले खबर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

अपनी सात पीढ़ी को बिठाकर खिला सकने वाले व्यापारी प्रशासन पर बना रहे दबाव नेता दे रहे उनको सहयोग ऐसे नेताओं की जनता ले खब

इस कोरोना संकटकाल में सबसे ज्यादा परेशान भारत के लघु व्यापारी ही परेशान है जबकि वह अपनी आजीविका चलाने में असमर्थ हैं उसके बावजूद भी आज वह भारत सरकार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं लेकिन यह बड़े व्यापारियों को सोचना चाहिए की भारत के हित में जब छोटा व्यापारी खड़ा है

और कोविड-19 से लड़ने के लिए भारत सरकार का भरपूर सहयोग दे रहा है उस वक्त आप लोग इस लड़ाई को कमजोर बना कर प्रशासन पर क्यों दबाव डाल रहे हैं और प्रशासन को भी इनसे कहना चाहिए जब हमारे छोटे लघु व्यापारी अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं तो आप राजनीति का दबाव डालकर अपना बड़प्पन दिखाकर क्यों इस लड़ाई को कमजोर करने में लगे हैं जबकि यह बड़े व्यापारी इतने संपन्न है कि यह अपनी साथ पीढ़ी को बैठे-बैठे खिला सकते हैं उसके बावजूद भी कुछ नेताओं का सपोर्ट लेकर अपनी बात प्रशासन से मनवाने में लगे हैं अगर

प्रशासन का यही रवैया रहा तो इसका खामियाजा प्रशासन को और उन नेताओं को भोगना होगा क्योंकि लघु व्यापारी जो कि रोज कमाने खाने वाले व्यापारी हैं प्रशासन उनकी रोजी रोटी पर लात मारकर बड़े व्यापारियों की सुनवाई कर रहा है और उन नेताओं को भी सोचना चाहिए कि जो व्यापारी अपनी सात पीढ़ी को बैठे-बैठे खिला सकते हैं उन्हें दुकान न खोलने से इतनी परेशानी है तो उन छोटे व्यापारियों के बारे में सोचें जो रोज कमाते और रोज खाते हैं
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



