जाने स्मार्ट बिजली एप के बारे में विद्युत कंपनी द्वारा अब ऐप के जरिए वसूला जाएगा पैसा| पैसा देने के लिए ऐप डाउनलोड करें डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

जाने स्मार्ट बिजली एप के बारे में विद्युत कंपनी द्वारा अब ऐप के जरिए वसूला जाएगा पैसा| पैसा देने के लिए ऐप डाउनलोड करें डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर

जागो ग्राहक जागो बिजली कंपनी द्वारा बनाया गया ऐप ऐप के द्वारा वसूला जाएगा पैसा जनता को अब जोर का झटका धीरे से देने की तैयारी में विद्युत मंडल| विद्युत मंडल के नए ऐप के जरिए अब घर बैठे भर सकते हैं बिजली का बिल लॉक डाउन मैं आपके लिए घर बैठे करंट देने की पूरी तैयारी बिल नहीं भरा तो जोर का झटका जोर से भी लग सकता है बस इतनी ही देरी है जब तक आप यह ऐप से बिल भरना नहीं सीख जाते
कार्यपालन अभियंता (संचा./संधा.) म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. दमोह, दक्षिण संभाग ने बताया अब अपने डुप्लीकेट बिजली बिल को आसानी से व्हाट्सएप/एस.एम.एस. से प्राप्त करने के लिए प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं। ऑन अपने मोबाईल से निःशुल्क ‘‘1912‘‘ नम्बर डायल कर अपने पुराने बिल से देखकर 10 अंकों का आई.व्ही.आर.एस. नंबर ऑपरेटर को बतायें, आपके द्वारा बताये गये व्हाट्सएप नम्बर पर बिजली बिल तुरंत ही भेज दिया जायेगा या बताये गये नम्बर पर एस.एम.एस. द्वारा भेज दिया जायेगा। साथ ही ऑनलाईन भुगतान हेतु गाइडलाईन भी प्राप्त कर सकते है।

उन्होंने बताया www.mpez.co.in द्वारा MPEZ वेबसाईट पर जायें, View&Pay Your LT/HT Consumer Service Bii पर क्लिक करें। Pay Your LT Bill Section में प्रदर्शित पहले विकल्प View & Pay LT Bill पर क्लिक करें। Choose Identifier से IVRS ID का चयन कर 10 अंकों का IVRS लिखें। Payment Gateway (Billdesk Paytm, Payu) Choose करें और Submit करें। आपके बिल की Details दिखाई देने के उपरांत Pay Now पर क्लिक करें। इसके बाद आप विभिन्न पेमेंट Credit Card, Debit Card, Net Banking इत्यादि के माध्यम से बिल भुगतान कर सकते है।
Smart Bijlee App के माध्यम से भुगतान करने का तरीका
अपने मोबाईल से Google Play Store से Smart Bijlee App डाउनलोड कर Pay Your Bill विकल्प का चयन कर 10 अंको का IVRS No. दर्ज कर View पर क्लिक करने के बाद Billdesk Paytm, Payu में जाकर Login कर बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।
इनके अतिरिक्त PayTM, AmazonPay, PhonePE, Freecharge, UPI Etc. के माध्यम से भी ऑनलाइन बिल जमा कर सकते है।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



