करोना संकटकाल में मार्क्स की किल्लत से जूझ रहे कई देश भारत को आत्मनिर्भर बनाया हमारे लघु व्यापारियों ने| डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराश
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
कोरोना संकटकाल में मार्क्स की किल्लत से जूझ रहे कई देश भारत को किल्लत नहीं झेलनी पड़ी ना ही कहीं खबरों में यह खबर आई कि भारत में मार्क्स की कमी है और ना ही भारत किसी देश से मार्क्स की मांग कर रहा है| भारत को मार्क्स की कमी नहीं हुई जबकि भारत की जनसंख्या विश्व में सबसे ज्यादा है यह सब हो पाया प्रधानमंत्री के
दिशा निर्देशों के कारण और हमारे भारत के लघु व्यापारियों के प्रयासों से भारत पर आए संकट में भारत की मदद के लिए भारत के छोटे व्यापारी जो टेलरिंग से अपना जीवन यापन चला रहे हैं उन सभी ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और लाखों की तादात में मार्क्स बनाकर अपने जिले वासियों को प्रधान कराएं जिससे भारत में मार्क्स की कमी नहीं हो पाई मध्यप्रदेश लघु व्यापारी संघ के जिलाध्यक्ष तनुज पाराशर की अपील पर
जिला दमोह में भी लघु व्यापारियों ने जो कि टेलरिंग से जुड़े व्यवसाय में कार्यरत हैं उन्होंने भी लाखों की संख्या में मार्क्स बनाकर जनता को मुहैया कराए जिससे भारत में और दमोह जिले में मार्क्स की कमी नहीं हुई दमोह जिले के प्रसिद्ध लघु व्यापारी जिनकी शॉप का नाम कॉलेज टेलर है जो कि दमोह मे टेलरिंग शॉप चलाते हैं उन्होंने लॉक डाउन के समय जब कारीगरों को कार्य नहीं मिल रहा है और उन्हें अपनी जीविका चलाने में दिक्कत हो रही है ऐसे में कॉलेज टेलर के संस्थापक तखईयूल द्वारा अपने कारीगरों को काम देने के उद्देश्य से हजारों की संख्या में मार्क्स बनाकर जनहित के कार्य में बांटे जा रहे हैं जिससे जनता को फ्री में मार्क्स मिल रहे हैं और उनके कारीगरों को इस लॉक डाउन में काम मिल रहा है जिससे उन्हें अपनी जीविका चलाने में कोई परेशानी नहीं हो रही है
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space