केन्द्रीय राज्यमंत्री पहलाद पटैल ने आग्रह किया हैं कि हम अपनी जिम्मेदारियों को समझे, किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें कोरोना से बचाव सबसे बड़ी सावधानी है डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने जिलेवासियों से आग्रह किया है कि कोरोना के कारण सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं, बहुत सारी छूटें प्रशासन द्वारा दी गई हैं, जिससे जीवन सामान्य हो सके, जीवन रूकता नही हैं, लेकिन इसका तात्पर्य यह नही हैं, कि कोरोना का संक्रमण कम हो गया हैं। उन्होंने कहा जरा सी भी असावधानी हुई कोरोना का संक्रमण भयावह रूप ले सकता हैं।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा हमारे जिले में बाहर से लोग आये हैं, हमारा एवं उनका जीवन बहुमूल्य हैं, हमें सामाजिक दूरी का पालन करना होगा, 14 दिन तक हमें इंतजार करना पड़ेगा, ये सावधानिया ही कोरोना से बचाव की सबसे बड़ी सावधानियां हैं। उन्होंने कहा है जब तक बेहतर दवा न हो, शरीर से भीतर लडने की क्षमता हो, काढ़ा पीने की पद्धति को जारी रखें।
उन्होने कहा व्यायाम करें, सादा भोजन और लगातार गर्म पानी पिये, बच कर चलना, शरीर को बचाकर रखना, यह हमारी सबसे बड़ी जरूरत हैं। जो लोग बाहर से आये हैं

उनसे परहेज नही करना हैं, लेकिन उनसे डरना भी नही हैं, निकटतम सबंध ऐसे भी नही बनाना हैं कि हम खतरे में पड़ें और उनको खतरे में ड़ालें।
उन्होने जिलेवासियों एवं क्षेत्रवासियों से यही आग्रह किया हैं कि हम अपनी जिम्मेदारियों को समझे, किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें, उन्होंने शुभकामनाए देते हुये कहा है हमारा क्षेत्र हमारा जिला पूर्णत: सुरक्षित रहे, इसलिये मनोभाव से अपने कार्य मे लगे रहे।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



