दमोह जिले में कोरोना के 2 और केस आए सामने कोविड-19 से दमोह में पहले व्यक्ति की मौत दमोह जिले में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या हुई 10 डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
दमोह जिले में कोरोना के 2 और केस आए सामने कोविड-19 से दमोह में पहले व्यक्ति की मौत दमोह जिले में कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों की संख्या हुई 10 डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
दमोह जिले के बटियागढ़ के एक व्यक्ति की कल मृत्यु हो जाने की जानकारी सामने आई है। सीएमएचओ डॉ तुलसा ठाकुर ने बताया कि पुष्कर राजस्थान से लगभग 10 दिन पूर्व यह व्यक्ति लौटा था। जिसकी दमोह में जांच स्क्रीनिंग के बाद बटियागढ़ में होम क्वॉरेंटाइन किया गया था। वही कुछ दिन पूर्व उसकी तबीयत बिगड़ने पर जिला अस्पताल लाया गया ।

जहां से उसका सैंपल जांच हेतु भेजा गया था। वही हालात सामान्य हो जाने पर उसे वापस घर भेज दिया गया था। जहां कल उसकी मृत्यु हो जाने की जानकारी सामने आई है। जबकि आज उसकी सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इधर सिविल सर्जन डॉक्टर ममता तिमोरी ने बताया कि आज की जांच रिपोर्टों में हटा तथा पटेरा के निवासी दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है इनमें एक हटा क्षेत्र की पूर्व पॉजिटिव महिला की बहू बताई गई है। इन सभी पॉजिटिव रिपोर्ट ओं को मिलाकर दमोह जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या 9 हो गई है वही एक अन्य महिला सतना निवासी दमोह में एडमिट है जिसकी रिपोर्ट भोपाल में पॉजिटिव आने पर दमोह में बस से उसे उतार लिया गया था।
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



