टिड्डी दल पाकिस्तान से राजस्थान होता हुआ हजारों किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचा दमोह| डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
टिड्डी दल पाकिस्तान से राजस्थान होता हुआ हजारों किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचा दमोह यह टिड्डी दल यूं तो पाकिस्तान से हर वर्ष राजस्थान मैं आता है और राजस्थान के कई गांव को अपने आतंक से दहला चुका है लेकिन इस बार टिड्डी दल की संख्या भी अधिक है और इस वर्ष उन्होंने अपना एरिया भी
बढ़ा लिया है अब यह राजस्थान की फसलों को बर्बाद करते हुए उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश मैं भी आतंक मचाने लगा है मध्य प्रदेश के दमोह के अभाना गांव के कई गांव मैं दो-तीन दिन से आतंक मचाए हुए टिड्डी दल अगर इस पर दमोह प्रशासन ने जल्द ही कीटनाशक का छिड़काव कर इन्हें नहीं रोका गया तो किसानों की फसलों को तो यह नुकसान पहुंचाते ही हैं साथ में सड़कों पर चला रहे वाहन चालकों की भी जान ले सकता है और इससे एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ सकती हैं दमोह के इन गांवों में कनिया घाट पटी, बरखेड़ा हटरी, अभाना में पहुच कर आतंक मचाए हुए हैं।
पाकिस्तान की सीमा से लगे राजस्थान के कुछ हिस्सों में हर साल टिड्डियों के हमले में फसलों को नुक़सान होता रहा है.
लेकिन इस बार यह राजस्थान की सीमा से निकलकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश तक पहुंच गए हैं जो अपने आप में एक दुर्लभ बात है.
लोक्सट वॉर्निंग सेंटर का कहना है कि हवा की गति और दिशा के कारण ये दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहे हैं.
सूचना लगते ही आला अधिकारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे सुबह कलेक्टर तरूण राठी, वन विभाग अधिकारी बिपिन पटेल, एसडीएम रविंद्र चौकसे, तहसीलदार बबीता राठौर, राजस्व विभाग के साथ-साथ पुलिस व वन विभाग पूरी तरह से मेहनत कर रहा है। साथ ही उक्त टिड्डों को भगाए जाने का भरसक प्रयास शासन प्रशासन के द्वारा किए जा रहे हैं साथ ही दमोह कलेक्टर के द्वारा किसानों एवं संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space