कोविड-19 संक्रमण काल मैं राज्यों के हाल डेंजर भारत का एक प्रयास
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
*दिल्ली, कुल संक्रमित -16,281*
बुधवार को 24 घंटे में रिकॉर्ड 792 नए कोरोना संक्रमण के मामले आए। यह संख्या अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इससे पहले सबसे ज्यादा 22 मई को 660 नए मामले सामने आए थे। बुधवार को दिल्ली सरकार की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार 792 मामले के साथ कोरोना संक्रमण का आकड़ा दिल्ली में 15257 के पार पहुंच गया। वहीं, 310 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए। जिसके साथ ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट होने वालों की संख्या बढ़कर 7264 पहुंच गई। वहीं, दिल्ली सरकार की तरफ से कोरोना मौत का ऑडिट करने के लिए गठित डेथ ऑडिट कमेटी ने 15 मौतों की पुष्टि की है। इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 303 पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली में अभी 7690 कोरोना सक्रिय मरीज है
*गुजरात; कुल संक्रमित- 15,205*
गुजरात में बीते 24 घंटे में 376 नये मामले सामने आये और 23 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 15205 तक पहुंच चुकी है और अब तक 938 लोगों की जान जा चुकी है।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के अनुसार राज्य में कोरोना संक्रमण की रिकवरी रेट 48.13 हो गई है तथा आधे से अधिक 7547 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। बीते 24 घंटे में 376 नये केस सामने आये और 410 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों के दोगुने होने की दर 16 दिन से 29 दिन हो गई है। मुख्यमंत्री रुपाणी ने बताया कि रिकवरी रेट अब 48.13 है जो पहले 40 से 41 थी।
*महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 59,546*
यहां बीते 24 घंटे में संक्रमण के 2190 नए मामले सामने आए, 964 मरीज ठीक हुए और 105 की मौत हुई। राज्य में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 56 हजार 948 हो गई है। 17 हजार 918 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 1897 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।
*राजस्थान; कुल संक्रमित- 7947*
यहां गुरुवार को संक्रमण के 131 मामले सामने आए। इनमें से झालावाड़ में 69, पाली में 13, भरतपुर में 12, कोटा में 8, जयपुर में 7, नागौर में 5, दौसा में 4, जबकि अजमेर में 1 मरीज मिला। गुरुवार को 4 संक्रमित ठीक हुए और 4 की मौत हुई। राज्य के सभी 33 जिलों तक पहुंच गया। बूंदी जिले में बुधवार रात पहली संक्रमित मरीज मिली।
*मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित – 7453*
राज्य के 52 में से 51 जिलों में संक्रमण पहुंच गया है। कटनी में 9 साल की बच्ची संक्रमित मिली है। यह जिले में कोरोना का पहला मामला है। अब निवाड़ी जिला ही संक्रमण से बचा है। प्रदेश में बुधवार रात तक 237 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7261 हो गई है। 8 नई मौतों की पुष्टि हुई।
उत्तर प्रदेश कुल संक्रमित 69 91
राज्य में प्रवासियों की वजह से गांवों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 261 मरीज मिले। राज्य में अब तक 6983 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 1820 प्रवासी हैं। बुधवार को मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, गोरखपुर और मुजफ्फरनगर में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ दिया। राज्य में इस बीमारी से अब तक 182 मौत हो चुकी हैं।
*बिहार, संक्रमित- 3090*
राज्य में गुरुवार को 54 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से गया में 12, नवादा में 10, पूर्णिया में 8, सीवान, भागलपुर और खगड़िया में 5-5, सुपौल में 3, गोपालगंज में 2, जबकि औरंगाबाद और बेगूसराय में 1-1 मरीज मिला।
*आंकड़े सरकारी वेबसाइट से https://www.covid19india.org 28 मई रात 9:30 पर लिए गए है।*
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



