नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 81090 62404 , +91 81090 62404 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , कोरोना संकटकाल में राज्यों के हालात डेंजर भारत का एक प्रयास – DB News – Danger Bharat News

लाइव कैलेंडर

December 2024
M T W T F S S
« Nov    
 1
2345678
9101112131415
16171819202122
23242526272829
3031  

LIVE FM सुनें

DB News – Danger Bharat News

www.dangerbharatnews.com

कोरोना संकटकाल में राज्यों के हालात डेंजर भारत का एक प्रयास

1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404

 

*दिल्ली, कुल संक्रमित -19,844*

राजधानी में लगातार चौथे दिन कोरोना के 1 हजार से ज्यादा मामले आए। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलने की रफ्तार भी तेज हो गई है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में रिकॉर्ड 1295 नए मामले सामने आए। दिल्ली में अब तक 19844 लोग संक्रमित हो चुके है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 416 मरीज ठीक हुए। अब तक 8478 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर चले गए है। वहीं, गत शनिवार को एक दिन में 13 मरीजों की मौत हुई। वहीं, डेथ ऑडिट कमेटी ने पुरानी 44 मौतों को भी कोरोना से होना माना है। इसके साथ ही 57 मौतों के साथ अब तक 473 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। अभी 10893 सक्रिय कोरोना मरीज है।

   *गुजरात; कुल संक्रमित- 16,394*

लॉकडाउन 4.0 के अंतिम दिन भी प्रदेश में रिकॉर्ड पॉजिटिव मिले। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 438 नए मामले सामने आए। एक दिन पहले ही 412 केस सामने आए थे। यही नहीं, कोरोनावायरस से 31 और लोगों की जान चली गई। अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1038 पर पहुंच गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि सूरत में एक भी मौत नहीं हुई लेकिन 20 लोगों की जान अहमदाबाद में चली गईं।

नए मामलों में सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद के 299, वडोदरा के 34, सूरत के 65 हैं। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हैं। सर्वाधिक 12170 मामले और 842 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गई हैं जहां 6918 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 1725 मामले, 72 मौतें तथा 1148 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 1003 मामले, 39 मौतें और 595 स्वस्थ हुए हैं।

 

*महाराष्ट्र; कुल संक्रमित – 67,655*

प्रदेश में रविवार को 2467 संक्रमित मिले, 89 ने जान गंवाई और 1248 मरीज ठीक हुए। अब तक संक्रमण के 67 हजार 655 मामले आ चुके हैं। इनमें से 36 हजार 40 का इलाज चल रहा है। 29 हजार 329 ठीक हो चुके हैं और 2286 लोगों की मौत हुई। उद्धव सरकार ने लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है।

 

 *राजस्थान; कुल संक्रमित – 8980*

प्रदेश में सोमवार को संक्रमण के 149 मामले आए। इनमें भरतपुर में 44, जयपुर में 32, बारां में 27, पाली में 21, कोटा में 10, झालावाड़ में 5, झुंझुनूं में 4, सिरोही में 3, दौसा में 2, जबकि टोंक में 1 संक्रमित मिला। चार संक्रमितों की मौत भी हुई। इनमें जयपुर में 2, बारां और बीकानेर में 1-1 व्यक्ति ने जान गंवाई।

 

*मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित – 8089*

यहां रविवार को 198 नए मरीज सामने आए और 7 की मौत हुई। इनमें से इंदौर में 55, भोपाल में 45, अनूपपुर में 12, उज्जैन और बड़वानी में 10-10, सागर में 8 और विदिशा में 7 संक्रमित मिले। राज्य में अब तक 8089 मरीज हो गए हैं दमोह मैं भी मुकेश कॉलोनी मैं रहने वाला एक और कोरोनावायरस मरीज मिला   संख्या बढ़कर हुई 26 शिवराज सरकार ने लॉकडाउन को 15 जून तक बढ़ा दिया है।

 *उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित – 8075*

यहां बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 378 नए मरीज मिले। यह एक दिन में संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या है। इससे पहले 20 मई को 339 मरीज मिले थे। अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 8075 हो गई है। उधर, अनलॉक-1 के तहत आज से राज्य में सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक बाजार खुल रहे हैं। बस सेवाएं भी शुरू हो गई हैं। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में पाबंदियां 30 जून तक जारी रहेंगी।

 

 *बिहार, संक्रमित -3872*

यहां रविवार को 242 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सबसे ज्यादा 47 नए मरीज बेगूसराय में मिले। भागलपुर में 34, मधुबनी में 17, जहानाबाद, पूर्णिया और सुपौल में 13-13, पटना और मुजफ्फरनगर में 11-11 और सारण में 9 मरीज मिले। राज्य में मरीजों की संख्या 3807 हो गई, 23 लोगों ने जान गंवाई।

 

आंकड़े सरकारी वेबसाइट से https://www.covid19india.org 1 जून शाम 7:20 पर लिए गए है।*

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now