04 जून को बारिश होने से रूचि वेयरहाउस मुड़िया एवं अन्य उपार्जन केन्द्रों में रखे चना स्कंद के भीग जाने की जांच के आदेश 3 दिन में सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट
1 min read
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
04 जून को बारिश होने से रूचि वेयरहाउस मुड़िया एवं अन्य उपार्जन केन्द्रों में रखे चना स्कंद के भीग जाने की जांच के आदेश 3 दिन में सौंपी जाएगी जांच रिपोर्ट
रबी विपणन वर्ष 2020-21 मे समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों का उपार्जन नीति के अनुसार जिले के 37 उपार्जन केन्द्रों में उपार्जन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें मानसून के कारण 04 जून 2020 को बारिश होने से रूचि वेयरहाउस मुड़िया एवं अन्य उपार्जन केन्द्रों में रखे चना स्कंद के भीग जाने की सूचना प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री तरूण राठी ने जॉंच हेतु दल का गठन किया हुआ है।
अचानक हुई बारिश के फलस्वरूप किसकी लापरवाही के कारण कितनी मात्रा में चना स्कंद भीग गया है,
इस हेतु जांच दल गठित किया गया है। दल में अध्यक्ष अपर कलेक्टर आनदं कोपरिहा, सदस्य सचिव उपसंचालक कृषि आरएस शर्मा एवं सदस्य जिला आपूर्ति अधिकारी बीके सिंह को बनाया गया है।
उन्होने कहा उपरोक्तानुसार समिति 3 दिवस के भीतर अपना जाँच प्रतिवेदन स्पष्ट अभिमत सहित पस्तुत करना सुनिश्चित करेगी।
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space