हमारे भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला लेने के लिए जनता को जागृत करेगा भारतीय मजदूर संघ और लघु व्यापारी संघ! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
भारतीय मजदूर संघ एवं उसके अनुषंगिक संगठन लघु व्यापारी संघ भारतीय कंस्ट्रक्शन मजदूर संघ बीड़ी मजदूर संघ राज्य कर्मचारी संघ ऑटो यूनियन संघ शाम 7:00 घंटा घर पर चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग का पुतला दहन किया गया और बॉर्डर पर हमारे भारतीय सैनिकों का बदला लेने के लिए जनता को जागृत करने का बीड़ा लेते हुए चीन के सामानों के बहिष्कार की बात की सभी से चीन मैं बने सामानों को ना लेने की शपथ दिलाई गई और अपने सभी मित्र यारों और सभी को जागृत करने के लिए सभी को कहां गय

माननीय निरंजन जी प्रदेश मंत्री श्रीमान आशीष सिंह जी विभाग प्रमुख एवं भवन संनिर्माण महासंघ के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप पाठक जी उपस्थिति रही सिद्धार्थ मलैया धर्मेंद्र चौबे तनुज पाराशर पंकज सोनी देवेंद्र चौबे उमेश महाराज संतोष रजक सुरेश नामदेव इंद्र कुमार देवेंद्र कोरी सभी संगठनों के जिला अध्यक्ष उपाध्यक्ष ओं के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



