जनपद पंचायत पटेरा के ग्राम पंचायत वररट के उपसरपंच ने लगाए भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप निर्मल जल योजना धरातल पर नहीं दिखाई दी! डेंजर भारत प्रमुख तनुज पाराशर
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
जनपद पंचायत पटेरा के ग्राम पंचायत वररट के उपसरपंच दीपक पटेल ने सरपंच गीताबाई और सचिव पर लगाए गंभीर आरोप निर्मल जल योजना के अंतर्गत गांव में 2 ट्यूबवेल खुद बाय गए जिसमें एक टुबेल में आज तक मोटर और पाइप लाइन नहीं डाली गई दूसरे टुबेल में पाइपलाइन तो डाली गई वह भी 300 फुट की जगह केवल 60 फुट पाइप लाइन डाली गई गांव में बिछाई गई पाइप लाइन भी नहीं डाली गई पुरानी लाइन जो डाली हुई थी उसी से उसे जोड़ दिया गया जो कि पहले से ही जर्जर

हालत में थी गांव वासियों का कहना है यह औपचारिकता करके एक दिन ही लाइन चला कर फोटो खिंचा कर चले गए और आज तक किसी को एक बूंद पानी तक नहीं नसीब हुआ लोगों के पानी की व्यवस्था के लिए एक कुआं भी बनवाया गया जो कि मात्र 17 फुट खुदा है जबकि शासन से 35 फुट खुदवाने के आदेश है उसके बावजूद भी आज 2 साल से अधिक का वक्त हो जाने के बाद भी मात्र 17 फुट ही कुआं खुद पाया ग्राम की महिलाएं और पुरुष जो मनरेगा के अंतर्गत कार्य करते हैं उनका भी आरोप है

हमें पूरे कार्य का पैसा नहीं दिया जाता सरपंच द्वारा हमारे खाते खुलवाए गए लेकिन पासबुक सरपंच के पास ही है हमारा पैसा हमारे खाते से सरपंच के द्वारा निकाल लिया जाता है और हमें थोड़ा बहुत नगद भुगतान करते हैं गांव के तालाब की हालत यह है कि पहाड़ के नीचे की मिट्टी को ऊपर करके मेड बना दी गई ताकि वहां जलभराव हो सके लेकिन उसमें पत्थरों से उसकी पंचिंग नहीं की गई मिट्टी की मेड कभी भी जलभराव से फट जाएगी और शासन को लाखों रुपए का चूना लगा दिया जाएगा पंचायत में ऐसी ढेरों अनियमितताएं देखने को मिली और ग्राम वासियों ने खुलकर सरपंच का विरोध करते हुए हमें सभी योजनाओं के बारे में बताया
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



