श्री108 विद्यासागर जी महाराज के 53 वे मुनि दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह कलेक्टर तरूण राठी को गीलोय का पौधा देकर दीक्षा दिवस पर्व मनाय
1 min read
|
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|

बड़ी बड़ी खबरों के बीच छूट जाती हैं महत्वपूर्ण छोटी खबरें जिनसे होता है जनता का सीधा सरोकार छोटी महत्वपूर्ण खबरों के लिए देखते रहे डेंजर भारत हमारे चैनल को लाइक करें पसंद आए तो शेयर करें और प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड करें और सब्सक्राइब करें !खबरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8109062404
आचार्य श्री108 विद्यासागर जी महाराज के 53 वे मुनि दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर जैन मिलन नगर प्रमुख शाखा दमोह द्वारा औषधीय पौधा ग्लोय के विकसित 53 पौधों का वितरण आज प्रारंभ किया गया है

कार्यक्रम के प्रभारी आलोक जैन पलंदी ने जानकारी देते हुए वतलाया की जगतपूज्य गुरु श्री विद्यासागर जी महाराज का आज ही तिथि में गुरु नाम गुरु आचार्य श्री ज्ञान सागर जी महाराज ने ॿहम्मचारी विद्याधर से मुनि दीक्षा प्रदान कर मुनि विद्यासागर वनाया था

शाखा के पर्यावरण प्रभारी वीर जवाहर जैन ने वतलाया गुरुदेव का दीक्षा दिवस जैन ही नहीं अपितु सभी समाज श्रद्धा से मनाती है इसी तारतम्य में आज हम सभी शाखा के सदस्यों ने मिलकर प्रतिरोधक क्षमता में व्रद्धि कारक ऐसे ग्लोय के पौधे को गमले में विकसित कर प्रशासनिक अधिकारियों,ऐवं समाज के वरिष्ठों को वितरित कर गुरु जी के चरणों में अर्घ समरपण किया है
शाखा के अध्यक्ष राजेश जैन ओशो ने वतलाया की सीमित सदस्यों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जिलाधीश महोदय श्री तरूण राठी जी को ऐवं दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष ऐवं शाखा के संरक्षक सुधीर सिंघई जी को ऐक ऐक पौधा भेंट कर इस अभियान की सुरूवात की है

मुख्य रूप से शाखा के मंत्री दिलेश जैन चौधरी, प्रचार मंत्री महेंद्र जैन, सवन जैन, राजकुमार जैन चौधरी, अवध जैन, मुकेश जैन, जवाहर जैन आदि की विशेष उपस्थिति थी
|
Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space



